30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 में कहर बरपाने वाले उमरान मलिक की भारतीय टीम में एंट्री की मांग हुए तेज, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

उमरान मलिक ने अभी तक अपने तेज रफ्तार गेंदों से सभी को परेशान किया है। कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं। जानिए इस बार पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें लेकर क्या बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 harbhajan singh on umran malik bowling

पूर्व स्पिनर ने दी खास प्रतिक्रिया

उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से एक अलग नाम बना लिया है। हर मैच में वो कुछ ना कुछ अलग कर रहे हैं। अपनी रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान किया है। अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनके शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई है। कई क्रिकेटर कह चुके हैं कि उन्हें इस बार भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस बार उमरान मलिक की तारीफ की और कहा कि इस बार भारतीय टीम का हिस्सा उन्हें जरूर होना चाहिए।


उमरान मलिक का कहर

पिछले साल हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने डेब्यू किया। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने इतना प्रभाव डाला की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन कर लिया। उमरान मलिक ने इस सीजन भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। कल पंजाब के खिलाफ भी उमरान ने चार विकेट लिए थे। अंतिम ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटकाए और मेडन ओवर डाला। अपनी स्पीड से उमरान ने सभी को हैरान किया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होगा। देखना होगा कि उमरान मलिक भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।


दिग्गज हरभजन सिंह ने उमरान मलिक को लेकर क्या कहा?


कल पंजाब की पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने उमरान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, उमरान मलिक को जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में हे वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा उन्हें होना चाहिए। वो इस समय सबसे बड़े हकदार हैं। ऑस्ट्रेलिया में मैच विनर उमरान मलिक साबित हो सकते हैं।

Story Loader