राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का जलवा देखने को मिला। जानिए रनआउट के दौरान पांड्या ने क्या कमाल किया?
IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं। बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग में वो अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक उनकी कप्तानी भी सही रही है। इसी कारण से गुजरात अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया है। राजस्थान के खिलाफ भी बीती रात हुए मैच में पांड्या ने पहले जबरदस्त पारी खेली और इसके बाद फील्डिंग में भी कमाल करते हुए रनआउट किया। हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को जबरदस्त अंदाज में रनआउट कर पवेलियन भेजा।
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा मिडिल स्टंप
संजू सैमसन इस मैच में सिर्फ 11 रन ही बना पाए। दरअसल राजस्थान की पारी के 8वें ओवर में संजू ने सीधा शॉट मिडऑप की तरफ खेला। ये शॉट सीधा हार्दिक पांड्या के पास गया। पांड्या ने तेजी से बॉल उठाकर स्टंप पर डायरेक्ट हिट किया और संजू रनआउट हो गए। पांड्या का ये थ्रो इतना जबरदस्त था कि मिडिल स्टंप बीच से टूट गया। ये देखकर मैदान में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए थे। इसके बाद इस स्टंप को बदला गया।
राजस्थान को मिली हार
पांड्या इंजरी के कारण बाहर चल रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह मैदान में फिट नजर आ रहे हैं। IPL का ये सीजन अभी तक पांड्या के लिए शानदार रहा है। पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ भी 87 रनों की शानदार पारी खेली। पांड्या की इस पारी की बदौलत ही गुजरात ने राजस्थान के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 155 रन ही बना पाई।