बीते मंगलवार को आईपीएल का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। इस मैच में राजस्थान की बैटिंग के वक्त आखिरी ओवर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें हर्षल पटेल और रियान पराग कितनी दूसरे से कुछ कहते दिखे। इसके बाद दोनों ने मैच खत्म होने के बाद हाथ तक नही मिलाया।
IPL 2022 RR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग का मंगलवार को 39 वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच मुंबई के एमसीए मैदान पुणे में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान को 144 रनों पर रोक दिया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान ने इस मैच को 29 रनों से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल भी 7 रन बनाकर पवेलियन को चलते बने, लेकिन राजस्थान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर रियान पराग थे जिन्होंने मात्र 31 बोलों में 56 रनों की पारी खेली राजस्थान को मैच में बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार सिक्स लगाए।
मैदान पर ही भिड़ गए पटेल और पराग
राजस्थान की बैटिंग के वक़्त पारी के आखिरी ओवर में हमें ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे क्रिकेट फैंस कम ही देखना चाहेंगे। पारी के आखिरी ओवर में रियान पराग ने हर्षल पटेल के ओवर में 18 रन बनाए। इस दौरान और दो सिक्स लगाएं। जैसे ही राजस्थान की पारी का अंत हुआ और रियान पराग डगआउट की तरफ जाने लगे। उसी वक्त हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच गाली गलौज जैसा माहौल बन गया।
लेकिन इसके बाद राजस्थान के फील्डिंग कोच ने आकर दोनों को अलग किया और मामले को शांत कराया। लेकिन यह मामला यहाँ खत्म नहीं हुआ, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 115 पर ऑल आउट हो गई तो उनका आखिरी विकेट हर्षल पटेल के रूप में गिरा। जैसा कि हमें मालूम है कि मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं जो कि खेल भावना को दर्शाता है। इसी दौरान रियान पराग, हर्षल पटेल से हाथ मिलाने आगे बढ़ते हैं और हर्षल पटेल उनसे हाथ नही मिलाते हैं। पटेल के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ज्यादा किरकिरी हो रही है।
देखिए इस घटना का वायरल वीडियो