
Ipl 2022 rr vs kkr
IPL 2022 Match 30 RR vs KKR : आईपीएल 2022 का 30 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर राजस्थान के खिलाफ किया गेंदबाजी का फ़ैसला किया हैं। दोनों टीमों इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी और राजस्थान और कोलकाता के बीच एक कड़ा मुकाबला होने के उम्मीद होगी।
दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रहीं हैं। मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें जी जान लगा देंगी।राजस्थान और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। कोलकाता जहां गेंदबाजी में बेहतर नजर आती है तो राजस्थान बैटिंग में। राजस्थान में रन बनाने का जिम्मा बटलर,पडीकल और सैमसन पर होगा तो वही कोलकाता को वेंकटेश और श्रेयष से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
फिरकी दिखा सकती है कमाल
दोनों टीमों के पास कमाल के स्पिनर मौजूद है। कोलकाता के पास सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री डुओ है। जो कभी भी अपनी गेंदबाजी से मैच का रूख बदल सकते हैं। तो वही राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैचों 12 विकेट निकाले हैं। साथ ही वह ऑरेंज कैप होल्डर है। अश्विन भी चहल का अच्छा साथ निभा रहें है। आज के मैच में स्पिन गेंदबाजी कमाल दिखा सकती हैं।
किसका पलड़ा भारी
अंकतालिका में दोनों टीमों के 6 अंक है। कोलकाता ने 6 मैचों में से तीन जीते हैं और तीन हारे हैं। वही दूसरी तरफ राजस्थान की बात करे तो उसने 5 मैचों में से तीन मैच जीते और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक नजर में कोलकाता राजस्थान से 21 नजर आती है। लेकिन राजस्थान को कोलकाता हल्के में नही लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
जॉस बटलर, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर) करुण नायर, शेमरन हेटमायर, रवि अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकोय, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाईट राइडर्स
आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयष अय्यर (कप्तान) नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर) पैट कमिंस, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
Updated on:
18 Apr 2022 07:36 pm
Published on:
18 Apr 2022 07:33 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
