31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में क्रिकेट के अलावा ये हसीनाएं लगा रही हैं ग्लैमरस का तड़का, लाखों लोग हैं इनके दीवाने

IPL के मौजूदा सीजन में मयंती लैंगर और निकिता दत्ता फेमस फीमेल एंकर हैं इस एंकर्स को देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक रहते हैं स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ हैं मयंती लैंगर

2 min read
Google source verification
Nikita Dutta

Nikita Dutta

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट के साथ-साथ ग्लैमरस का तड़का इस लीग के पहले सीजन के आगाज से ही देखने को मिलता आ रहा है। IPL में एक तरफ तो क्रिकेट का रोमांच जारी रहता है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राउंड्स में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खूबसूरत होस्‍ट/एंकर के सहारे इसमें जबर्दस्‍त तड़का लगाने का काम किया हैं।

IPL के पहले सीजन से लेकर अभी तक कई फीमेल होस्ट एंकर ने अपने ग्लैमरस लुक से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज किया है।

IPL के मौजूदा सीजन की बात करें तो अभी स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर, निकिता दत्ता, इशा गुहा और भावना बालकृष्‍णन सबसे सुंदर होस्ट एंकर की लिस्ट में शामिल हैं।

मयंती लैंगर

टीम इंडिया के खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर होस्‍ट के रूप में आज क्रिकेट वर्ल्‍ड का बड़ा नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि नॉर्मल लाइफ में भी मयंती लैंगर के लोग दीवाने हैं। वैसे वह 2010 फीफा वर्ल्‍ड कप और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स अलावा आईसीसी वर्ल्‍ड कप (2011 और 2015) में होस्‍ट का काम कर चुकी हैं।

निकिता दत्ता

इंडियन टेलीविजन की स्टार निकिता दत्ता का जलवा भी इस आईपीएल में देखने को मिल रहा है। IPL में होस्ट एंकर के तौर पर निकिता दत्ता को काफी पसंद किया जा रहा है। निकिता दत्ता हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म Gold में नजर आई थीं और फिलाहल वो शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

भावना बालकृष्णन

आईपीएल की हॉट महिला होस्‍ट/प्रजेंटर के रूप में नया नाम भावना बालकृष्‍णन का शामिल हुआ है। वह टीवी प्रजेंटर के अलावा स्‍टेज सिंगर और RJ के रूप में भी खास पहचान रखती हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके दीवाने हैं।

करिश्मा कोटक

बिग बॉस के छठे सीजन में नजर आने वाली करिश्‍मा कोटक भी आईपीएल के हॉट होस्‍ट में शामिल हैं। उन्‍होंने 2013 में होस्टिंग संभाली थी।

Story Loader