scriptमेडिकल एकादश को हराकर अगले दौर में पहुंची सीएंडडब्ल्यू-बी | CW-B reached next round after defeating Medical XI | Patrika News
इटारसी

मेडिकल एकादश को हराकर अगले दौर में पहुंची सीएंडडब्ल्यू-बी

बार बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

इटारसीFeb 03, 2024 / 09:07 pm

Manoj Kundoo

CW-B reached next round after defeating Medical XI

CW-B reached next round after defeating Medical XI

इटारसी.

बारह बंगला रेल संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा बारह बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन डब्ल्यूसीआरईयू के मण्डल अध्यक्ष टीके गौतम, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता सचिन शर्मा, वरिष्ठ यांत्रिक अभियन्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, सहायक मण्डल अभियन्ता प्रकाश खेवले द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच मेडिकल एकादश और सीएंडडब्ल्यू बी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर्स में 7 विकेट पर 89 रन बनाया। इसमें रौनक ने 23 और अभिषेक ने 20 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यू बी की तरफ से दीपक चौहान ने 2 ओवर मे 12 रन देकर 4 विकेट लिए और वीरेंद्र बड़ोदिया ने 3 ओवर में 1 मेडिन के साथ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सीएंडडब्ल्यू बी की टीम ने 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें जितेंद्र चौहान ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र बड़ोदिया को घोषित किया गया। इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, सदस्य दीपक कुमार, तौसिफ खान, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति, एमआर सूर्यवंशी, सचिन यादव, लेखराम मीणा लोको फोरमैन मनीष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
मेडिकल एकादश को हराकर अगले दौर में पहुंची सीएंडडब्ल्यू-बी
-बार बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

इटारसी.

बारह बंगला रेल संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा बारह बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन डब्ल्यूसीआरईयू के मण्डल अध्यक्ष टीके गौतम, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता सचिन शर्मा, वरिष्ठ यांत्रिक अभियन्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, सहायक मण्डल अभियन्ता प्रकाश खेवले द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच मेडिकल एकादश और सीएंडडब्ल्यू बी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर्स में 7 विकेट पर 89 रन बनाया। इसमें रौनक ने 23 और अभिषेक ने 20 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यू बी की तरफ से दीपक चौहान ने 2 ओवर मे 12 रन देकर 4 विकेट लिए और वीरेंद्र बड़ोदिया ने 3 ओवर में 1 मेडिन के साथ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सीएंडडब्ल्यू बी की टीम ने 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें जितेंद्र चौहान ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र बड़ोदिया को घोषित किया गया। इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, सदस्य दीपक कुमार, तौसिफ खान, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति, एमआर सूर्यवंशी, सचिन यादव, लेखराम मीणा लोको फोरमैन मनीष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Hindi News/ Itarsi / मेडिकल एकादश को हराकर अगले दौर में पहुंची सीएंडडब्ल्यू-बी

ट्रेंडिंग वीडियो