scriptमहिला वर्ग में आरसीसी बनखेड़ी रही विजेता, पुरुष वर्ग में इंदौर ने मारी बाजी | RCC Bankhedi was the winner in the women's category, Indore won in the | Patrika News
इटारसी

महिला वर्ग में आरसीसी बनखेड़ी रही विजेता, पुरुष वर्ग में इंदौर ने मारी बाजी

इटारसी में दो दिवसीय महाराणा प्रताप कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
 

इटारसीDec 26, 2023 / 08:33 pm

Manoj Kundoo

RCC Bankhedi was the winner in the women's category, Indore won in the

RCC Bankhedi was the winner in the women’s category, Indore won in the

इटारसी.

गांधी स्टेडियम में मंगलवार को राजपूत समाज इटारसी ने महाराणा प्रताप कप महिला एवं पुरुष राज्यस्तरी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन आरसीसी बनखेड़ी, भोपाल, इंदौर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला रहे।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुष वर्ग में 28 टीम और महिला वर्ग में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में महिला वर्ग में आरसीसी बनखेड़ी और लवखेड़ी आमने-सामने रही। इसमें आरसीसी बनखेड़ी की टीम विजयी रही। पुरुष वर्ग में आरसीसी भोपाल और राकई गाडरवारा की बीच खेला गया, इसमें आरसीसी भोपाल विजयी रही। विक्रम यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स अकादमी इंदौर और टिमरनी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विक्रम स्पोट्र्स एकेडमी इंदौर के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह समेत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर मुख्य अतिथि रहेंगे।
इटारसी.

गांधी स्टेडियम में मंगलवार को राजपूत समाज इटारसी ने महाराणा प्रताप कप महिला एवं पुरुष राज्यस्तरी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन आरसीसी बनखेड़ी, भोपाल, इंदौर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला रहे।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुष वर्ग में 28 टीम और महिला वर्ग में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में महिला वर्ग में आरसीसी बनखेड़ी और लवखेड़ी आमने-सामने रही। इसमें आरसीसी बनखेड़ी की टीम विजयी रही। पुरुष वर्ग में आरसीसी भोपाल और राकई गाडरवारा की बीच खेला गया, इसमें आरसीसी भोपाल विजयी रही। विक्रम यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स अकादमी इंदौर और टिमरनी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विक्रम स्पोट्र्स एकेडमी इंदौर के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह समेत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर मुख्य अतिथि रहेंगे।

Hindi News/ Itarsi / महिला वर्ग में आरसीसी बनखेड़ी रही विजेता, पुरुष वर्ग में इंदौर ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो