scriptचार मंदिरों से देखा गया लाइव, प्रतियोगिता के विजेताओं को नपा ने दिए पुरस्कार | Viewed live from four temples, NAPA gave awards to the winners of the | Patrika News
इटारसी

चार मंदिरों से देखा गया लाइव, प्रतियोगिता के विजेताओं को नपा ने दिए पुरस्कार

नपा द्वारा आयोजित रंगोली, पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार
 

इटारसीJan 22, 2024 / 08:14 pm

Manoj Kundoo

Viewed live from four temples, NAPA gave awards to the winners of the competition

Viewed live from four temples, NAPA gave awards to the winners of the competition

इटारसी।नपा ने भारत के प्राण श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए शहर में चार मंदिरों में लाइव टीवी की व्यवस्था की थी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर, श्री बूढी माता मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर और श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में हजारों की संख्या में पहुंचकर जन मानस ने श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा देखी। इस अवसर पर इन स्थानों से नपा द्वारा आयोजित रंगोली व पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, श्री बूढी माता मंदिर, श्री राम मंदिर में नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुरस्कार वितरण किए। इस दौरान नपाध्यक्ष और सहधर्मणी निधि चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, जिमी कैथवास, नीलेश चौधरी, राकेश जाधव, पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, भरत वर्मा, प्रमोद पगारे, प्रभात तिवारी, संदेश पुरोहित, राहुल चौरे, विनोद तिवारी, जसबीर सिंह छाबडा व अन्य मौजूद रहे। दक्षिण बंगलिया से शोभा यात्रा लेकर मंदिर पहुंची महाकाल मंडल की महिलाओं को नपा अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
इनको मिला ईनाम- महिका मित्तल, दिव्यांशी रामचंदानी, पूजा महंतवार, आस्था सोनी, रेशमी चतुर्वेदी, वंदना पांडोरिया, अपूर्वा सक्सेना, विधि सक्सेना, अपूर्वा सक्सेना, प्रियंका रोहे, भूमि जोशी, आरती मालवीय, तनिशा खान, राधा बकोरिया रहीं।———–

पुरानी इटारसी और सूरजगंज से निकाली शोभायात्राफोटो : आइसी2307- इटारसी.
अभिजीत मुहूर्त में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के अवसर पर देश व शहर के कई स्थानों से जुलूस शोभायात्रा निकाली गई। बम भोले दरबार पलकमती नगर पुरानी इटारसी, सूरजगंज स्थित दुर्गा मंदिर से भरत मंदिर के बीच भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के रूट को आयोजन समिति ने झंडे झंडियों से सजाया था। शोभायात्रा में शामिल भीड़ के जय जय श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। शोभायात्रा का समापन भरत मंदिर में हुआ जहां भगवान राम की आरती पूजन की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इधर बम भोले दरबार पलकमती नगर पुरानी इटारसी से निकाली गई शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान की सुसज्जित झांकी सजाई गई थी।———–
ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई कलश यात्राफोटो : आइसी2305- केसला.

अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर जन अभियान परिषद नर्मदापुरम से संबद्ध केसला की सेक्टर 2 नवांकुर संस्था नव अभ्युदय के अंतर्गत आने वाली जुझारपुर, देहरी, तरौंदा, नया गांव, भट्टी, घाटली, सनखेडा, सोमल खुर्द, पीपलढ़ाना और पथरोटा की प्रस्सफुटन समितियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भव्य आयोजन किये गए। सभी जगह रैली, कलश यात्रा, रामायण पाठ, सुंदरकांड, भजन आदि आयोजित किये गए। संस्था प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि इन कार्यक्रमों को लेकर विगत 10-12 दिनों बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम की तैयारी की गई थी।———–
कांग्रेसियों ने किया सुंदरकांड पाठफोटो : आइसी2306- इटारसी.

पहली लाइन स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद कांग्रेसियों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।———–
सुबह निकाली प्रभात फेरी, इसके बाद शोभायात्राफोटो : आइसी2308- सोनतलाई.

ग्राम सोनतलाई में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ग्रामवासियों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकली गई। इसके बाद मां कात्यानी देवी दुर्गा मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आकर्षक झांकी सजाई गई थी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Hindi News/ Itarsi / चार मंदिरों से देखा गया लाइव, प्रतियोगिता के विजेताओं को नपा ने दिए पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो