script#jabalpurAirport नए एटीसी टॉवर होगा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस, मिलेंगी ये सुविधाएं | #airport: new ATC tower will be outfitted with hightake technology. | Patrika News
जबलपुर

#jabalpurAirport नए एटीसी टॉवर होगा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस, मिलेंगी ये सुविधाएं

#jabalpurAirport नए एटीसी टॉवर होगा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस, मिलेंगी ये सुविधाएं
 

जबलपुरFeb 03, 2024 / 12:27 pm

Lalit kostha

jabalpur airport

jabalpur airport

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण के साथ नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर (एटीसी) भवन का निर्माण किया जा रहा है। सात मंजिला यह टॉवर अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा। एयरपोर्ट में इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि तीन से चार माह के भीतर सात मंजिला एटीसी टॉवर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसमें उपकरणों को इंस्टॉल किया जाएगा।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s0xg2

फिलहाल तीन मंजिला टॉवर

वर्तमान एटीसी टॉवर की ऊंचाई तीन मंजिला है। इसी के भीतर पूरा कंट्रोल रूम हैं, लेकिन नया एटीसी टॉवर सात मंजिला का होगा। यह नए टर्मिनल के पास बनाया जा रहा है। वहीं पुराने एटीसी टॉवर का उपयोग एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा किसी अन्य उपयोग में लिया जाएगा।

इसलिए आवश्यक

जानकारी के अनुसार जब भी कोई विमान किसी एयरपोर्ट पर पहुंचता है, तो वह वहां के एटीसी टॉवर एटीसी कंट्रोल रूम से संपर्क होने और क्लीयरेंस के बाद ही लैंड करता है। उड़ान भरने के लिए भी एटीसी की अनुमति आवश्यक है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s0xfk

एटीसी ब्लॉक
कुल क्षेत्रफल 2745 वर्गमीटर
टावर की लंबाई 32 मीटर
लागत 207 करोड़ रुपए

एयरपोर्ट का टर्मिनल पूरी तरह से तैयार हो गया है। एटीसी का काम प्रगति पर है। तीन से चार माह में काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद एटीसी का कंट्रोल रूम नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा।

वीके सूरी, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

Hindi News/ Jabalpur / #jabalpurAirport नए एटीसी टॉवर होगा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस, मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो