scriptlatest amit shah son scam अमित शाह के बचाव में आए अध्यक्ष ने कांग्रेस से कहा भुगतने होंगे परिणाम- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन | amit shah son scam congress blame illegle- jabalpur news bulletin | Patrika News
जबलपुर

latest amit shah son scam अमित शाह के बचाव में आए अध्यक्ष ने कांग्रेस से कहा भुगतने होंगे परिणाम- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा और कटनी की खबरों के लिए लॉग इन करें, पत्रिका डॉट कॉम

जबलपुरOct 11, 2017 / 04:47 pm

Lalit kostha

amit shah

amit shah son scam, amit shah son company, the wire amit shah, 7th Central Pay Commission (CPC) and Defence Forces‬, ‪Pay Commission‬‬, ‪‪Anupam Kher‬, ‪Film and Television Institute of India‬, ‪Gajendra Chauhan‬, ‪Kirron Kher‬, jay shah wikipedia, amit shah son jay shah wedding, amit shah son scam fake, congress blame illegle, jabalpur news bulletin,

भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा पार्टी अध्यक्ष की छवि खराब करना चाहती है कांग्रेस, न्यायालय
में फिर मुंह की खाएगी कांग्रेस
भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने सर्किट हाउस १ में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजित की। उन्होंने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की छवि खराब करने के लिए एक वेबसाइट ने उनके बेटे जय पर जो कीचड़ उछाला है, वह निंदनीय है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यह भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वाली वेबसाइट और उनका अनुसरण करने वालों के विरुद्ध जय ने मानहानि का दावा किया है। कांग्रेस की भी आम आदमी पार्टी की तरह आदत बन गई है। झूठे आरोप लगाकर न्यायालय में मुंह की खाते हैं। प्रेस वार्ता में एमडीए अध्यक्ष प्रभात साहू, जेडीए अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष एसके मुद्दीन, विधायक अशोक रोहाणी मौजूद थे।
————————–
केंट बोर्ड लेकर आया कॉन्सेप्ट, पांच लाख की लागत में तैयार फस्र्ट ओपन जिम
– पेड़ों की छांव तले जिम। ग्रीनरी के बीच यहां सेहत बन रही है। हर उम्र के लोग वर्कआउट कर रहे हैं। फिटनेस के लिए आप अक्सर जिम सेंटर जाते हैं, जो कि चारदीवारी में सिमटा रहता है। ये जिम एेसा है, जो चारों ओर पेड़-पौधों से घिरा है। यह नजारा सदर के टैगोर गार्डन का है, जहां केन्टोन्मेंट बोर्ड मॉर्निंग वॉकर्स की सेहत को दुरुस्त बनाने के लिए ओपन जिम का कॉन्सेप्ट लेकर आया। यह शहर का पहला ओपन जिम है और लोगों के लिए निशुल्क मुहैया है। सुबह वॉक, योग के लिए आने वाले लोगों को यह तोहफा रास आ रहा है। वे रोजाना इस ओपन जिम में वर्कआउट करने पहुंच रहे हैं। इनमें १८ से लेकर ५५ वर्ष तक के लोग जिमिंग का फायदा उठा रहे हैं। पार्क के एक एरिया को ओपन जिम की तरह विकसित कर दिया गया है, जिसमें १२ तरह की
वर्कआउट/जिमिंग मशीने इंस्टॉल कर दी गई हैं। हर मशीन किसी विशेष बॉडी पॉश्चर को ध्यान में रखकर लगवाई गई है। पैरों, हाथ, पीठ बॉडी पाट्र्स के अकॉर्डिंग ही मशीनें लगवाई गई हैं। मॉर्निंग वॉकर्स की मानें तो इन एक्सरसाइज मशीनों को लगे तकरीबन पांच महीने हो गए हैं और तब से ही यहां आने वालों की संख्या पहले से बढ़ गई है। कारण यह है कि जिम में जहां लोग अधिक मनी देकर भी वो वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं, जो कि यहां ओपन जिम में निशुल्क कर रहे हैं। युवा वर्ग और केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी वर्कआउट कर रही हैं।
——————–
कांग्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जबलपुर में कहा -मोदी नभाएंगे या दोस्ती
– कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जबलपुर में प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे न खाऊंगा, न खाने दूंगा…फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय की कंपनी टेंपल एंटरप्राइजेज जो बंद होने की कगार पर थी, का कारोबार एक साल में १६ हजार गुना कैसे बढ़ गया। सूरजेवाला अदालती प्रक्रिया के संबंध में मंगलवार को शहर प्रवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, अब देखना है मोदी राजधर्म निभाएंगे या दोस्ती। सूरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष हमेशा ही संदेह के दायरे में रहे हैं। पिछले तीन अध्यक्षों ने भी संदेह के घेरे में आने के बाद इस्तीफा दिया था। निष्पक्ष जांच के लिए पीएम को अमित शाह से इस्तीफा लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों से निष्पक्ष जांच कराई जाए।
———————–
कृषि विवि में हंगामाए परीक्षा कराने को लेकर भड़के छात्र, कराया विवि बंद
– कृषि विश्वविद्यालय में प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद थम नहीं रहा है। एक दिन पूर्व कुलपति का घेराव करने के बाद छात्रों ने मंगलवार को फिर कॉम्प्रीहेंसिव परीक्षा को लेकर प्रशासन से बात करनी चाही। प्रशासन ने कोई निर्णय लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को बंद कराया। विवि प्रशासन पर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाकर प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने दो टूक कहा कि जब तक परीक्षा समाप्त करने का निर्णय नहीं होगा तब तक विवि के सभी महाविद्यालय बंद रहेंगे।
———————————-
करवट बदल रहा मौसम रात में गुलाबी ठंड, दिन में उमस से हो रहे लोग परेशान
– शरद ऋतु में मौसम करवट बदलने लगा है। अक्टूबर में दिन गर्म और रातें ठंडी हो रही है। रात में घर से बाहर निकले वाले लोग गुलाबी ठंडक का अहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मप्र के ऊपर बना कम दबाव का चक्रवात कमजोर पड़ गया है। ११-१२ अक्टूबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बौछारे पडऩे का अनुमान है। आमतौर मौसम शुष्क रहेगा।
———————-
सामने आई नगर सरकार की खींचतान, जनसुनवाई में भाजपा पार्षद ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
– नगर सरकार की आपसी खींचतान मंगलवार को एक बार फिर खुलकर सामने आई। भाजपा की एक पार्षद अपने वार्ड में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंच गईं। यह बात चर्चा की विषय रही। पार्षद मद की राशि से कागजों में तीन नालियां बनाने की लिखित शिकायत लेकर पहुंचीं भाजपा पार्षद सोना चौधरी ने सब इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग करने के साथ सत्तापक्ष में होने के बावजूद सुनवाई न होने की पीड़ा भी जाहिर की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि महापौर तक उनकी नहीं सुनतीं। उनका कहना था कि वे महापौर और निगमायुक्त से वार्ड में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
———————–

Home / Jabalpur / latest amit shah son scam अमित शाह के बचाव में आए अध्यक्ष ने कांग्रेस से कहा भुगतने होंगे परिणाम- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो