scriptयहां बनेगा मप्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानें खूबियां | bharat ka sabse bada station konsa hai | Patrika News
जबलपुर

यहां बनेगा मप्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानें खूबियां

यहां बनेगा मप्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानें खूबियां

जबलपुरOct 04, 2018 / 12:24 pm

Lalit kostha

indian railway

bharat ka sabse bada station konsa hai

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय जिस शहर में है, वह स्टेशन कैसे उपेक्षा का शिकार हो सकता है। सभी प्रयासों को यदि एक साथ मिला दिया जाए तो वह अपने आप बड़ा हो जाता है। फिलहाल जबलपुर स्टेशन के दिन अच्छे चल रहे हैं। नए प्लेटफार्म से लेकर नई सुविधाओं का विस्तार यात्रियों के लिए लाभदायी हो रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद राकेश सिंह ने बुधवार को कहा जबलपुर स्टेशन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों में सर्वश्रेष्ठ स्टेशन है। यहां 4 लिफ्ट एवं 4 एस्कलेटर है। जबलपुर स्टेशन जल्द ही प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। यह वे बुधवार को इटारसी-कटनी रेलमार्ग के विद्युतीकरण सहित दुरंतो एक्सप्रेस के स्टॉपेज, नई लिफ्ट के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

news facts-

सांसद ने रेल सुविधाओं का किया लोकार्पण
जबलपुर बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

सासंद सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 में जबलपुर-गोंदिया परियोजना को बहुत कम राशि मिलने से 511 करोड़ की यह परियोजना बढकऱ 1500 करोड़ रुपए की हो गई। वर्तमान सरकार ने धन की कमी को दूर किया। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गढ़ा रेलवे स्टेशन, बरगी, सुकरी में फुट ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक अंचल सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह उपस्थित थे।

हर माह 6 करोड़ रुपए की बचत
पमरे महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने कहा कि इटारसी से कटनी तक रेल विद्युतीकरण होने से प्रतिमाह 6 करोड़ रुपए की बचत होगी। कटनी से इलाहाबाद खंड का विद्युतीकरण समय सीमा में किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विद्युत अभियंता अवनेश कुमार, प्रमुख अभियंता एमबी विजय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त डॉ.आरके मलिक, एडीआरएम दिनेश चंद्र आदि उपस्थित थे।

Hindi News/ Jabalpur / यहां बनेगा मप्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानें खूबियां

ट्रेंडिंग वीडियो