scriptअमित शाह के आने के पहले पार्टी में उभरा असंतोष, इस बड़े भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा | BJP leader resigns before amit shah visit | Patrika News

अमित शाह के आने के पहले पार्टी में उभरा असंतोष, इस बड़े भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा

locationजबलपुरPublished: Jun 12, 2018 09:27:34 am

Submitted by:

deepak deewan

भाजपा के नेता ने दिया इस्तीफा

Big BJP leader resigns before amit shah visit

Big BJP leader resigns before amit shah visit

जबलपुर . आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर भेड़ाघाट में भाजपा की अहम बैठक है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। अमित शाह के आने के पहले पार्टी में असंतोष उभर आया है। भारतीय जनता पाटी प्रदेेश कार्यसमिति के सदस्य दीपक पचौरी ने अपने पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत आरक्षण समाप्त करने की जगह मौन है। जो सामान्य वर्ग की उपेक्षा है।

मुद्दों व उनके तोड़ पर होगी चर्चा
इधर भेड़ाघाट में भाजपा की बैठक की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बैठक में प्रदेश के बड़े मुद्दों व उनके तोड़ का भी एक सेशन होगा। किसान आंदोलन का मुद्दा चर्चा का बड़ा विषय होगा। इसके अलावा सपॉक्स, पिछड़ा वर्ग की समस्याओं, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
सुझाव मांगे जाएंगे

बैठक में शामिल केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों व संगठन के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे जाएंगे कि इन मुद्दों का तोड़ क्या है व उनका क्या हल निकाला जा सकता है, जिससे चुनाव के पहले किसी भी वर्ग में असंतोष न उभरे।
वैकल्पिक स्थल तैयार
मौसम के मद्देनजर भाजपा आइटी सेल की बैठक के लिए एमपीटी की होटल के समीप स्थित पीडब्लूडी के सर्किट हाउस को वैकल्पिक स्थल के तौर पर तैयार किया गया है। जिससे बारिश होने की स्थिति मेंं आइटी सेल की बैठक गुलजार होटल के बजाय वहीं की जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह-

10.30 बजे विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
एयरपोर्ट में मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन करेंगे
10.55 बजे डुमना एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से भेड़ाघाट रवाना होंगे
12.00 बजे पंचवटी के समीप एमपीटी के मोटल में आयोजित बैठक में शामिल होंगे
04.30 बजे गुलजार होटल के लिए प्रस्थान
05.00 बजे से स्पेशल सोशल मीडिया वालेंटियर के साथ चर्चा करेंगे
06.00 से 7 बजे विशिष्टजनों से भेंट
07.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से विमान से दिल्ली रवाना होंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो