scriptiit, nit में पढ़ाई के सपने को पूरा करेगी यह स्कीम, अब और बढ़ गई सुविधा | cbse updates- scheme udan | Patrika News
जबलपुर

iit, nit में पढ़ाई के सपने को पूरा करेगी यह स्कीम, अब और बढ़ गई सुविधा

उड़ान के लिए अब सात अगस्त तक करें अप्लाई

जबलपुरJul 30, 2017 / 10:11 am

deepak deewan

iit

iit

जबलपुर। आईआईटी और एनआईटीज जैसे संस्थानों में पढ़ाई की ख्वाहिश रखनेवाले लाखों विद्यार्थियों विशेषकर गल्र्स स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए सीबीएसई ने नई स्कीम शुरु की है। विशेष बात यह है कि सीबीएसई ने अपनी इस स्कीम उड़ान के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है।


11 वीं की स्टूडेंट्स कर सकती हैं अप्लाई
गल्र्स स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग स्टडीज की ओर जोडऩे के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) इस साल भी उड़ान कॉम्पीटिशन कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त तक कर दी गई है। 11वीं की गर्ल स्टूडेंट्स इस नेशनल कॉम्पीटिशन का हिस्सा बन सकती हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। 


जल्द दें आवेदन
इस परीक्षा के लिए देशभर में 65 सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश में चार सेंटर हैं और जबलपुर में डॉ. राजेश चंदेल को सिटी सेंटर कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो