scriptCGHS के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब किसी भी अस्पताल में करा सकेंगे इलाज | cghs card holders good news in hindi | Patrika News
जबलपुर

CGHS के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब किसी भी अस्पताल में करा सकेंगे इलाज

सीजीएचएस के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब किसी भी अस्पताल में करा सकेंगे इलाज

जबलपुरMay 27, 2018 / 10:37 am

Lalit kostha

cghs card latest status

cghs card latest status

जबलपुर. अब आपात स्थितियों में इलाज के लिए सीजीएचएच कार्डधारी एवं लाभार्थियों को मान्यता प्राप्त अस्पताल की अनिवार्यता नहीं रहेगी। वह गैर मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज के साथ ही उसका खर्चा भी क्लेम कर सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह इलाज के नियमों को थोड़ी शिथिल कर दिया है। जिसके बाद अब अतिआवश्यक स्थिति में मरीज को संबंधित अस्पताल में नहीं ले जाना होगा, बल्कि जो भी अस्पताल पास में होगा उसमें भर्ती कराने से लेकर इलाज कराया जा सकेगा। इससे शहर के हजारों सीजीएचएस कार्डधारियों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी।

about- अचानक बीमार होने पर नजदीक के अस्पताल में हो सकेगा इलाज

READ MORE- जबलपुर में भयानक रेल हादसा, एक दूसरे पर चढ़े कोच, दर्जनों घायल!- देखें वीडियो

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा कार्यालयीन आदेश में इस संबंध में उल्लेख कर दिया गया है। इससे कार्डधारी के लिए इलाज कराना आसान होगा। शहर में भी एेसे कई इलाके हैं जहां पर मान्यता प्राप्त अस्पताल नहीं हैं। यदि आपात स्थिति निर्मित हुई तो सीजीएसएस कार्डधारी या लाभार्थियों को दूर स्थित अस्पताल ही आना पड़ता है। लेकिन अब इसमें राहत मिल सकेगी। कुछ विशेष तरह की बीमारी या दुर्घटनाओं में कहीं भी इलाज मिल सकेगा।

इलाज के लिए कुछ प्रमुख शर्तें

हेड इन्जूरी, कोमा और दूसरी आपात स्थिति।
यदि सरकारी अस्पताल में हड़ताल है।
कोई अधिकृत यात्रा पर हों और वहां सीजीएचएस सुविधा न हो।
यदि अधिकृत अस्पताल में संक्रमण जैसा अनुभव हो।
शहर में ८३ हजार से ज्यादा लाभार्थी
जबलपुर में सुरक्षा संस्थान अधिक होने के कारण यहां पर सीजीएचएस कार्डधारियों की तादाद ८३ हजार से ज्यादा है।


आपात स्थिति में इस तरह निजी अस्पताल में इलाज लिया जा सकेगा। यही नहीं लाभार्थी चिकित्सकीय व्यय वापिसी का हकदार भी होगा। लेकिन इसके लिए गठित उच्च स्तरीय बोर्ड जांच करेगा, फिर लाभ मिल सकेगा।
– डॉ. एजी नासिककर, एडीशनल डायरेक्टर सीजीएचएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो