scriptChitfund Company Fraud – 6 वर्ष में रकम दोगुना करने देकर भागी चिटफंड कंपनी | Chit fund company by doubling the amount in 6 years | Patrika News
जबलपुर

Chitfund Company Fraud – 6 वर्ष में रकम दोगुना करने देकर भागी चिटफंड कंपनी

अमृत फाइनेंस कंपनी ने उपभोक्ताओं को लगाया चूना

जबलपुरAug 12, 2020 / 07:53 pm

Manish garg

crime

डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से रहें सावधान


जबलपुर
जबलपुर में चिटफंड कंपनियों की ठगी के मामले अब बढ़ते जा रहे हैं। शहर के रांझी थाना क्षेत्र के अंतगर्त अमृत प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने उपभोक्ताओं को 6 वर्ष में रकम दोगुना करने का लालच दिया और लाखों रुपए की ठगी कर दी। उपभोक्ताओं की खून–पसीने की कमाई कोलेकर कपंनी चंपत हो गई। रांझी पुलिस ने जांच केबाद अमृत प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर सहित अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रांझी थाना क्षेत्र में अमृत प्राइवेट कम्पनी छह वर्ष में रकम करने का झांसा देकर कई लोगों के रुपए लेकर भाग गई। पुलिस के अनुसार कांचघर कॉलोनी-सिविल लाइंस निवासी 50 वर्षीय उत्पल दत्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अमृत प्रोजेक्ट लिमिटेड में वर्ष 2012 में रुपए जमा किए थे। जिसके भुगतान का समय 2017 था। जमा की गई राशि उसे अभी तक अप्राप्त है। कम्पनी की शाखा शहर के रांझी और मुख्य शाखा कोलकत्ता में थी। दोनों जगह कार्यालय बंद हो चुका है। शिकायत में जांच के बाद थाना रांझी में अमृत प्रोजेक्ट के डायरेक्टर कैलाश चंद दुजारी सहित अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध भादंवि की धारा 406, 420 एवं म.प्र. निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 6(1) का प्रकरण दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो