scriptCorona update : प्रदेश के इस शहर में पहले 100 संक्रमित 46 दिन में मिले फिर अगले 19 दिन में हो गए दोगुने | Corona update | Patrika News
जबलपुर

Corona update : प्रदेश के इस शहर में पहले 100 संक्रमित 46 दिन में मिले फिर अगले 19 दिन में हो गए दोगुने

मई में हर दिन औसतन पांच नए मामले सामने आ रहे

जबलपुरMay 24, 2020 / 08:21 pm

reetesh pyasi

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में जैसे-जैसे समय बीत रहा है संक्रमित घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। शहर में दुबई, लंदन के रास्ते आए संक्रमण की चपेट में धीरे-धीरे कई इलाके आ गए हैं। शुरुआती दौर में करीब एक माह तक एक दिन के अंतराल में इक्का-दुक्का संक्रमित मिले। लेकिन, जैसे ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 पार हुआ संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ। उसके बाद हर 9-10 दिन में 50 नए कोरोना केस सामने आने लगे। कोरोना वायरस कितनी तेजी से जड़े मजबूत कर रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में पहले 100 पॉजिटिव केस करीब 46 दिन में मिले। उसके बाद अगले 19 दिन में ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो सौ पार हो गई। लगातार संक्रमित मिलने के बीच कम संख्या में नमूनों की जांच से खतरा बढ़ता जा रहा है।
जिले में कोरोना ट्रेंड
20 मार्च को एक साथ चार पॉजीटिव केस मिले। विदेश के रास्ते संक्रमण की शहर में एंट्री हुई।
19 अप्रैल को कोरोना से पहली मौत हुई। उसके बाद घनी बस्तियों में संक्रमण का तेज फैलाव।
10 मई को नई दिल्ली और कोलकाता से आए दो लोग संक्रमित मिले। अब बाहर से ऐसा रहा कोरोना ग्राफ
इन इलाकों लगातार मामले
गोहलपुर-अमखेरा 26 संक्रमित
चांदनी चौक, हनुमानताल 42 संक्रमित
बहोराबाग-रद्दी चौकी 10 संक्रमित
मिलोनीगंज 09 संक्रमित
ठक्करग्राम 09 संक्रमित
सिंधी कैम्प-मदार टेकरी 08 संक्रमित

Home / Jabalpur / Corona update : प्रदेश के इस शहर में पहले 100 संक्रमित 46 दिन में मिले फिर अगले 19 दिन में हो गए दोगुने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो