scriptCorona virus alert : आइसोलेशन वार्ड के लिए रेलवे भोपाल भेजेगा 11 कोच | Corona virus alert | Patrika News
जबलपुर

Corona virus alert : आइसोलेशन वार्ड के लिए रेलवे भोपाल भेजेगा 11 कोच

श्रीधाम, डुंडी और बेलखेड़ा से आए कोच

जबलपुरMar 31, 2020 / 08:25 pm

reetesh pyasi

indian railways presented fake report on ren railway station

रेलवे ने सांसदों के समक्ष पेश किए झूठे आंकड़े, दीया कुमारी ने की रेलमंत्री से शिकायत!

जबलपुर। आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 11 और कोच भोपाल कोच फैक्ट्री भेजे जाएंगे। सोमवार को श्रीधाम, डुंडी और बेलखेड़ा रेलवे स्टेशनों से ये कोच जबलपुर लाए गए। इनमें स्लीपर और एसी कोच शामिल हैं। 11 कोचों के इस रैक को पूरी तरह से आईसुलेशन वार्ड बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही 11 कोच जबलपुर से भोपाल भेजे जा चुके हैं।
एक तैयार, फिर जाएगा दूसरा
जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे की भोपाल स्थित कोच निर्माण फैक्ट्री में 11 कोच भेजे जा चुके हैं। जिन्हें आईसुलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया था। ये कोच तैयार होने के बाद जबलपुर भेजे जाएंगे। जिसके बाद जबलपुर से अन्य 11 कोचों का रैक भोपाल भेजा जाएगा, ताकि उसे भी आईसुलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सके।
आवश्यकता पडऩे पर किए जाएंगे रवाना
जानकारी के अनुसार आसुलेशन बनने वाले कोचों को फिलहाल जबलपुर के कोचिंग डिपो में खड़ा रखा जाएगा। आने वाले दिनों में यदि किसी शहर या प्रदेश में आईसुलेशन वार्ड की आवश्यकता पड़ती है, तो इसे वहां रवाना किया जाएगा। प्रत्येक रैक में डॉक्टर-नर्स के केबिन के अलावा आठ आइसोलेशन वार्ड के बनाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो