scriptCoronavirus Outbreak In Hindi : कोरोना पॉजिटिव ड्राइवर साथ लेकर आया था 18 लोग, सभी हो सकते हैं खतरा, प्रशासन में हडक़ंप | coronavirus today: corona positive driver 18 others contact in a truck | Patrika News
जबलपुर

Coronavirus Outbreak In Hindi : कोरोना पॉजिटिव ड्राइवर साथ लेकर आया था 18 लोग, सभी हो सकते हैं खतरा, प्रशासन में हडक़ंप

कोरोना पॉजिटिव ड्राइवर साथ लेकर आया था 18 लोग, सभी हो सकते हैं खतरा, प्रशासन में हडक़ंप

जबलपुरApr 21, 2020 / 11:28 am

Lalit kostha

Coronavirus

Coronavirus

जबलपुर। इंदौर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले जिस 20 वर्षीय युवक धर्मेन्द्र सिंह को कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है, उसके साथ इंदौर से जबलपुर तक ट्रक में 18 लोग सवार थे। लॉकडाउन के बाद ये लोग इंदौर से देवास तक पैदल आए थे। उसके बाद पुलिस ने उन्हें एक ट्रक में बैठा दिया था। 18 अप्रैल को ट्रक से कटंगी बायपास पर उतरने पर चेकपोस्ट में जांच के दौरान धर्मेन्द्र में संदिग्ध लक्षण मिलने पर उसे सीधे विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। युवक के नमूने 19 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। मूलत: मंडला जिले के बिछिया निवासी धर्मेन्द्र के माता-पिता सहित परिवार के कुछ सदस्य रद्दी चौकी में रहते हैं। यह तो गनीमत रही कि वे लोग शहर में नहीं हैं।

इंदौर से आए युवक के साथ ट्रक में सवार थे 18 लोग

coronavirus positive four people found in sheopur

नमूने बढऩे के साथ बढ़ रहे मरीज
कोरोना टेस्ट के लिए संदिग्धों के नमूने बढऩे के साथ ही पीडि़तों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले प्रतिदिन 5-15 संदिग्धों के नमूने ही जांच के लिए भेजे जा रहे थे। अब औसतन 50 संदिग्धों के नमूने हर दिन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


कोरोना मीटर
40 संदिग्धों के नमूनों की सोमवार को जांच
06 संदिग्धों के नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
35 नमूनों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया
पॉजिटिव से सम्पर्क में आने पर क्वारंटाइन

10 सदस्य, मृतक महिला के परिवार के विक्टोरिया के आइसोलेशन वार्ड
में भर्ती
01 युवक बरगी निवासी, धर्मेन्द्र के सम्पर्क में आने पर बरगी में आइसोलेट किया
04 व्यक्ति, भगोड़े एनएसए बंदी के सम्पर्क में आने पर सिहोरा में क्वारंटाइन किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो