scriptcovid-19 : वेबीनार से करेंगे मानसिक समस्या का समाधान | covid-19 update | Patrika News
जबलपुर

covid-19 : वेबीनार से करेंगे मानसिक समस्या का समाधान

उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के तत्वावधान में 26 से 30 मई तक होगा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
 

जबलपुरMay 23, 2020 / 09:00 pm

reetesh pyasi

Lockdown Extension till 3rd May 2020 in madhya pradesh

चंबल में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज, 3 मई तक लॉकडाउन

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते जन सामान्य मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, चिंता, तनाव, अवसाद आदि से जूझ रहे है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मप्र उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जबलपुर संभाग में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढाने और वर्तमान स्तर का परीक्षण करने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन 26 से 30 मई तक दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जूम एप के माध्यम से होगा। कार्यशाला का आयोजन डॉ. लीला भलावी, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग के संरक्षण और मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

जागरुकता लाने प्रयास
कार्यशाला संयोजक प्रो. अरुण शुक्ल, समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने बताया कि यह जागरूकता जगाने वाला प्रोग्राम है।
कार्यशाला में प्रो. रामदेव भारद्वाज, कुलपति भोज विवि भोपाल, प्रो. सोमा बंद्धोपाध्याय, कुलपति पश्चिम बंगाल विवि कोलकाता, डॉ. पुष्पिता अवस्थी, मनो.सामाजिक विचारक नीदरलैंड्स, प्रो. संदीप अवस्थी शिक्षाविद् एवं साहित्यकार जयपुर, रेनू शाह, शिक्षाविद् एव साहित्यकार दिल्ली, डॉ. सुनीता अवस्थी शिक्षाविद् अजमेर आदि शामिल होंगे। सहसंयोजक महिला एवं बाल मनोवैज्ञानिक पायल चौरसिया।
निशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन
इस वर्कशॉप में जबलपुर संभागग के स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, रिसर्चर्स के लिए निशुल्क है। इसके लिए डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

Home / Jabalpur / covid-19 : वेबीनार से करेंगे मानसिक समस्या का समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो