scriptCurfew से अपराधों पर लगाम, लॉक डाउन उल्लंघन के ही मामले आ रहे सामने | Crime drops in jabalpur city due to statewide LockDown | Patrika News
जबलपुर

Curfew से अपराधों पर लगाम, लॉक डाउन उल्लंघन के ही मामले आ रहे सामने

एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र में 100 से भी कम केस दर्ज, पहले एक दिन में होते थे इतने प्रकरण

जबलपुरMar 31, 2020 / 11:31 pm

santosh singh

जबलपुर. जिले में कफ्र्यू लगने के बाद अपराधों पर लगाम लगी है। शहरी क्षेत्र में नाम-मात्र के अपराध हुए। शहरी थानों में जहां रोज 100 के लगभग एफआईआर दर्ज होती थीं। वहीं पिछले सप्ताह भर में भी इतने मामले सामने नहीं आए। लूट, हत्या व ठगी के एक-एक वारदातें जरूर सामने आईं। हनुमानताल में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र सोनकर को उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलात्कार की तीन शिकायतों में दो शहरी, तो एक ग्रामीण क्षेत्र की है। इस दौरान पुलिस ने सबसे अधिक 32 एफआईआर लॉक डाउन उल्लंघन पर दर्ज की।
न्यूज फैक्ट-
थानेवार दर्ज प्रकरण
विजय नगर-00
मदन महल, संजीवनी नगर व माढ़ोताल-01-01
गढ़ा, ओमती, सिविल लाइंस, ग्वारीघाट व अधारताल-02-02
लार्डगंज, केंट व कोतवाली-03-03
गोरखुपर व खमरिया-04-04
रांझी-06
गोराबाजार-07
बेलबाग-08
गोहलपुर, हनुमानताल व घमापुर-11-11
पनागर-12
इस तरह की जिले में दर्ज हुई वारदात
हत्या, लूट व ठगी-01-01
दहेज हत्या-01
चोरी-02
बलात्कार-03
छेड़छाड़-02
आत्महत्या-05
एक्सीडेंट में मौत-05
लॉक डाउन उल्लंघन पर एफआईआर-32
(23 मार्च से 30 मार्च तक दर्ज एफआईआर)

सीमाएं सील करने से रुकेगा पलायन
IMAGE CREDIT: patrika

32 एफआईआर लॉक डाउन उल्लंघन

बेलबाग में अब तक छह एफआईआर लॉक डाउन उल्लंघन से जुड़ी दर्ज हुई। गोहलपुर में पांच प्रकरण इसी तरह के दर्ज हुए। इस दौरान फर्जी खबर दिखाने पर गोहलपुर, कोतवाली व हनुमानताल में शिकायत दर्ज हुई। सोशल मीडिया में झूठी सूचना वायरल करने पर गढ़ा में प्रकरण दर्ज हुआ। ओमती ने किराने की दुकान पर हुक्का और घमापुर ने कफ्र्यू पास की आड़ में बीड़ी ढुलाई पर दो प्रकरण दर्ज किए।
सिर्फ दो चोरी
सप्ताह भर में सिर्फ एक दुकान में चोरी रांझी में और पनागर में एक ट्रैक्टर चोरी गया।
सडक़ हादसे में भी कमी
सडक़ हादसों में कमी जरूर आई, लेकिन एक्सीडेंट में पांच लोगों की जान गई। इसमें दो हादसे मदन महल व अधारताल में तो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हुए।
पुलिस की ये कार्रवाई
-बरगी, ग्वारीघाट, गोरखपुर, गोराबाजार और कोतवाली पुलिस ने इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त।
-बेलबाग ने दो बम के साथ और गोहलपुर ने कट्टा-कारतूस के साथ एक-एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
-हनुमानताल क्षेत्र में सीएसपी के वाहन पर पथराव और लुटेरों द्वारा माढ़ोताल टीआई पर चाकू से वारदात किए जाने का मामला सामने आया।

 

Home / Jabalpur / Curfew से अपराधों पर लगाम, लॉक डाउन उल्लंघन के ही मामले आ रहे सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो