scriptइंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह दिखेगा डुमना विमानतल, इतना लंबा होगा रनवे | Duma Airport will look like International Airport, runway so long | Patrika News
जबलपुर

इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह दिखेगा डुमना विमानतल, इतना लंबा होगा रनवे

बैकफुट पर रहे एयरपोर्ट को फ्रंट में लाने की कवायद

जबलपुरFeb 05, 2018 / 12:08 pm

deepankar roy

Duma Airport will look like International Airport, runway so long,dumna airport,the Dumna Airport,Dumna Airport Road,dumna airport runway,dumna airport flight schedule,Dumna Airport Jabalpur Airport,Jabalpur airport,Jabalpur Airport Jabalpur Latest News,Airport Authority of India,airport authority of india jobs,job in airport authority of india,SpiceJet flights,flights for jabalpur,Zoom Airlines Flight,air india,latest news in mp,Jabalpur,

Duma Airport will look like International Airport, runway so long

जबलपुर। अब तक बैकफुट पर चल रहे डुमना एयरपोर्ट को फ्रंट पर लाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। लंबे अरसे बाद हो रही कवायद में इसे आधुनिक बनाया जा रहा है। विस्तार और विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है। विकास कार्य पूरे होने के साथ ही इस एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई भी तकरीबन दोगुनी हो जाएगी। यहां से कई विमान एक साथ उड़ान भर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के लिए 17 फ्लाइट पैसेजेंटर डिस्प्ले सिस्टम लगा दिए गए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से लेकर यात्री प्रतीक्षालय में विमानों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के साथ बुकिंग वाले यात्रियों का ब्योरा डिस्प्ले किया जाने लगा है। इससे यात्रियों को अब बार-बार फ्लाइट की जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

421 करोड़ रुपए का बजट
टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता में बढ़ोत्तरी और अत्याधुनिक शौचालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। 421 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना का काम भी शुरू हो गया है।

अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण

टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मार्च तक ये तैयार हो जाएगा।

नई एक्सरे मशीन
एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग सहित अन्य सामान की जांच के लिए नई एक्सरे मशीन लगायी गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की भी कवायद शुरू कर दी गई है।

जल्द तैयार होगी बाउंड्रीवॉल
डुमना विस्तारीकरण में शामिल 12 किमी की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य भी परिसर के एंट्री गेट के पास से शुरू कर दिया गया है। 8.50 करोड़ की लागत वाली बाउंड्रीवॉल का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। सात किमी का हिस्सा सुरेश कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। वहीं, पांच किमी का हिस्सा दूसरी कम्पनी को करना है। बाउंड्रीवॉल का काम दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा।

सुविधाओं का विस्तार
डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामतनु साहा के अनुसार एयरपोर्ट विस्तारीकरण से पहले टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री सुविधाएं बढ़ायी जा रही है। फ्लाइट ईफ पैसेजेंटर डिस्प्ले, शौचालय, एटीएम, फूड प्लाजा, अस्पताल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है।

यहां लगे डिस्प्ले सिस्टम
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर कार पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट पर
प्रवेश व निकासी द्वार और हाल में
प्रवेश गेट से अंदर जाने वाले परिसर में
यात्री प्रतिक्षालय में पांच
वीआईपी प्रतीक्षालय में दो
निकासी से पहले हाल में दो सहित अन्य स्थानों पर तीन

क्षमता बढ़ोतरी का काम शुरू
डुमना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री प्रतीक्षालय की क्षमता डबल की जा रही है। अब कार पिक प्वाइंट के पास से ही टर्मिनल बिल्डिंग शुरू हो जाएगी।

इस तरह होगा विस्तारीकरण के बाद डुमना एयरपोर्ट
421 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण का काम शुरू
नई टर्मिनल बिल्डिंग 500 यात्री क्षमता वाली नौ हजार वर्गमीटर में पूर्णत: वातानुकूलित होगी
टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चैक इन काउंटर्स, दो बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्मस, सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सहित पब्लिक एमेनिटीज, 300 कारों सहित वीआईपी व बस पार्किंग की सुविधा होगी।
207 करोड़ की लागत वाली 2745 वर्गमीटर में नई टेक्नीकल ब्लॉक के साथ ही एटीसी टावर व नया फायर स्टेशन बनेगा। टावर की ऊंचाई 32 मीटर ग्राउंड फ्लोर सहित सात मंजिला होगी।
206 करोड़ की लागत से 1988 मीटर रनवे में 2750 मीटर और बढ़ोत्तरी होगी।
1.30 करोड़ की लागत से एयरट्रैफिक कंट्रोल के डीवीओआर उपकरण लगाए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो