scriptआधा क्विंटल गांजा लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं ये महिलाएं, पहुंच गई पुलिस | Five female ganja smugglers interstate gangs caught in the station | Patrika News
जबलपुर

आधा क्विंटल गांजा लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं ये महिलाएं, पहुंच गई पुलिस

तस्करी के लिए ग्राहक का हो रहा था इंतजार

जबलपुरSep 21, 2018 / 06:32 pm

amaresh singh

Five female ganja smugglers interstate gangs caught in the station

Five female ganja smugglers interstate gangs caught in the station

कटनी/जबलपुर। उड़ीसा के मलकान गिरी से छत्तीसगढ़ होकर मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में गांजा तस्करी के अतर्राज्जीय गिरोह को मुड़वारा रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया है। जीआरपी ने हरियाणा की पांच महिलाओं को दबोचा है जो उड़ीसा से गांजा लेकर यहां पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर पहले सड़क मार्ग से यूपी, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में तस्करी करते थे। पुलिस द्वारा आएदिन की जा रही कार्रवाई के बाद तस्करों ने अब टे्रन से तस्करी शुरू कर दी है।


बुधवार शाम जीआरपी ने मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 के फुटओवर ब्रिज के नीचे 5 महिलाओं के पास से 47 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख 68 हजार रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों में कमला बाई (43) , विमला बाई (50), राजकला (45), संतोष सासी (40) व मिसरी सासी (50) सभी निवासी वार्ड क्रमांक 3 गढ़ी मोहल्ला रोहतक शामिल हैं। ये महिलाएं दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस से मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
2800 रुपए प्रतिकिलो खरीदा गांजा- थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने गुरुवार सुबह पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिलाओं ने उड़ीसा के सुनील बंजारा नाम व्यक्ति से 2800 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से गांजा खरीदा था। इस गांजे को वे 10 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिकिलो की कीमत पर बेचने वाली थीं।


शहर में खपाने की थी तैयारी

तस्कर महिलाएं गांजा की यह बड़ी खेप शहर में खपाने के लिए लेकर आई थीं। मुड़वारा स्टेशन में वे खरीदार के आने का इंतजार कर रही थीं। तभी मुखबिर की सूचना के बाद खरीदार से पहले जीआरपी पहुंच गई। तस्करों से मिले इनपुट के बाद जीआरपी शहर में गांजा खरीदारों का पता लगाने तो कह रही है लेकिन 24 घंटे बाद भी खरीदार का पता नहीं लगा सकी है।


युवक से 10 ग्राम स्मैक बरामद
एनकेजे पुलिस ने खिरहनी में शनि मंदिर के पास एक युवक से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शेखर निषाद के खिलाफ अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Jabalpur / आधा क्विंटल गांजा लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं ये महिलाएं, पहुंच गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो