scriptfraudsters registered:जालसाजों ने रजिस्ट्री कर प्लाट किसी और को बेच दिया | fraudsters registered the registry and sold the plot to someone else | Patrika News
जबलपुर

fraudsters registered:जालसाजों ने रजिस्ट्री कर प्लाट किसी और को बेच दिया

संजीवनी नगर में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार, भू-स्वामी को भी दे दिया बाउंस चेक

जबलपुरJul 01, 2020 / 12:21 pm

santosh singh

Crime in Raipur: After thief, outside thugs gang knocked in capital

सावधान! बुजुर्गों को मदद करने के बहाने देते हैं झांसा फिर बनाते हैं ठगी का शिकार

जबलपुर। दो जालसाजों ने मिलकर परसवाड़ा में एक भूमि स्वामी से मुख्तयारनामा किया कि वह उसके भूमि को टुकड़ों में प्लाटिंग कर बेचेगा। दोनों जालसाजों ने कई लोगों को एक ही प्लाट बेच डाली। भूमि स्वामी को भी 38 लाख रुपए के चार चेक दिए जो बैंक में बाउंस हो गए। एक क्रेता ने 1200 वर्गफीट के प्लॉट की रजिस्ट्री सहित 6.23 लाख रुपए दे दिया। जब भूमि पर कब्जा देने की बात आई तो दोनों गायब हो गए। मंगलवार को पीडि़त की शिकायत पर धारा 406,420, 467,468,34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गंगासागर निवासी जयप्रीत चौधरी ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2015 में उसने परसवाड़ा में 1200 वर्गफीट प्लाट की रजिस्ट्री कराई थी। भूमि के एवज में छह लाख और रजिस्ट्री में 23 हजार 850 रुपए खर्च किए थे। उक्त भूमि क्रय उसने अभिषेक उर्फ टिटू तिवारी व बलराम पांडे के माध्यम से किया था। नामांतरण, डायवर्सन एसडीएम कार्यालय से कराने के बाद प्लॉट ही नहीं दिया। अब पैसे भी नहीं लौटा रहे। पुलिस ने भूमि स्वामी संजीव पांडे से पूछताछ की तो बताया कि पांच जून 2015 को उसने 25 लाख रुपए में अभिषेक उर्फ टीटू तिवारी को रजिस्टर्ड मुख्तयारनामा कर दिया था। इस सम्पत्ति का लेन-देन बलराम पांडे के माध्यम से किया गया। दोनों ने उसकी भूमि की प्लाटिंग कर कई लोगों को रजिस्ट्री कर डाली है। पुलिस ने गजरथ नगर निवासी अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। बलराम पांडे की तलाश की जा रही है।

Home / Jabalpur / fraudsters registered:जालसाजों ने रजिस्ट्री कर प्लाट किसी और को बेच दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो