scriptअब किसान नहीं रहेंगे तंगहाल, मिलेंगे करोड़ों रुपये | good news for farmers | Patrika News
जबलपुर

अब किसान नहीं रहेंगे तंगहाल, मिलेंगे करोड़ों रुपये

जिले के ३२ हजार किसान होंगे लाभांवित, किसानों के खाते में जाएगी राशि

जबलपुरApr 13, 2018 / 02:55 pm

amaresh singh

farmer

farmer

कटनी ।खेती को लाभ का धंधा बनाने के सपने को सरकार साकार करने के लिए अन्नदाता को प्रोत्साहित करने जा रहा रही है, ताकि किसान नए उत्साह के साथ खेती को अपनाएं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत प्रदेश के 10 लाख 21 हजार 257 किसानों को 1676.08 करोड़ रुपए का बोनस देने जा रही है। जिले के 32 हजार 205 कृषकों के लिए 51.82 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित होंगे। शासन द्वारा कृषकों के लिए यह राशि जारी कर दी गई जो किसानों के खाते में भेजी जा रही है।


खरीफ और रबी पर दी जा रही प्रोत्साह राशि
यह प्रोत्साहन राशि खरीफ 2017 धान की फसल पर और रबी सीजन 2016-17 गेहूं पर दी जा रही है। खरीफ 2017 में 18 हजार 470 किसानों ने 1.53 लाख टन धान बेची थी। 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से 30.71 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। यह राशि कृषकों के खाते में 16 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसी प्रकार रबी सीजन 2017-18 में 13 हजार 735 कृषकों ने 1.05 लाख टन गेहूं बेचा था, इस पर 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से 21.11 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।


ये है योजना का उद्देश्य
फसलों के उत्पादन में पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम कमाया है। कृषि कर्मण्य एवार्ड से भी नवाजा गया है। यह निरंतरता बनी रहे और खेती और भी लाभ का धंधा बन सके इसको लेकर विशेष प्रयास हो रहे हैं। यह प्रोत्साहन राशि फसलों की उत्पादकता को देश में सर्वोच्च स्थान पर लाने, कृषकों को बेहतर बीज, उर्वरक व तकनीकी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना, कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी करना व गुणवत्तायुक्त फसल उत्पादन को प्रोत्साहन करना है।


गेहूं में मिलेगा 265 रुपए बोनस
इस सीजन में गेहूं की उपज समर्थन मूल्य में बेचने वाले किसानों को २६५ रुपए का बोनस प्रतिक्विंटल पर दिया जाएगा। इसके अलावा चना, मसूर और सरसों पर भी १०० रुपए प्रति क्विंटल के मानस से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस राशि का भुगतान १० जून को होगा। बोनस की राशि जारी करने के लिए सभी कृषकों के बैंक खाते सत्यापित कराए जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो