scripthigh court : वकीलों के लिए खुशखबर, को काला कोट और गाउन पहनने से मिली छूट | Good news for lawyers, gets exemption from wearing black coat and gown | Patrika News
जबलपुर

high court : वकीलों के लिए खुशखबर, को काला कोट और गाउन पहनने से मिली छूट

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर को देशभर में किया लागू

जबलपुरMay 14, 2020 / 11:24 pm

praveen chaturvedi

Mp High Court Jabalpur

Mp High Court Jabalpur

जबलपुर। प्रदेश के वकीलों को भी काला कोट व गाउन पहनने से छूट मिल गई है। वकीलों की सर्वोच्च नियामक संस्था बीसीआई ने अब वकीलों को सफेद शर्ट, काला पेंट, सफेद साड़ी या सलवार के साथ अनिवार्य रूप से व्हाइट नैक बैंड पहनकर सुनवाई में शामिल होने के निर्देश दिए।

देशभर के वकीलों के लिए लागू

बार काउंसलि ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के 13 मई 2020 के सर्कुलर को देशभर के वकीलों के लिए लागू कर दिया है। बीसीआई के सचिव श्रीमंतो सेन ने इस सम्बंध में 14 मई को प्रशासनिक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच हाईकोर्ट, अधिनस्थ अदालतों, ट्रिब्यूनल्स आदि में काला कोट व गाउन पहनकर अपीयर होना सुरक्षित नहीं है।

वकीलों को मिलेगी राहत

मप्र स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र उपाध्याय ने इस समबंध में कहा कि बीसीआई ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। इससे प्रदेश के वकीलों को राहत मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो