scriptIdea कंपनी यहां शुरू कर रही है अपना दफ्तर, MP का ये शहर बन रहा है नया IT हब | Idea cellular building in IT park at Jabalpur started Data Exchange | Patrika News
जबलपुर

Idea कंपनी यहां शुरू कर रही है अपना दफ्तर, MP का ये शहर बन रहा है नया IT हब

कंपनी ने शुरू किया इंटीरियर का काम, पेटीएम पहले ही लगा चुका है इकाई

जबलपुरFeb 14, 2018 / 09:58 am

deepankar roy

Idea cellular building in IT park at Jabalpur started Data Exchange,Idea Cellular,Idea,idea company,Idea offer,Idea new plan,Innovation Business Idea,IT Park,it park in jabalpur,it park in mp,jabalpur it park,idea in jabalpur it park,Paytm,paytm in jabalpur,Paytm founder,Second largest company to come up in IT building at jabalpur,Second largest company to come up in jabalpur IT building,bargi hills IT building,Make in India latest news,make in india,Make in India Programme,mnc in jabalpur,mnc company,Jabalpur,Burgi Hills IT Park & Electronics Manufacturing Cluster,jabalpur IT Park & Electronics Manufacturing Cluster,IT Park & Electronics Manufacturing Cluster in jabalpur,mp govt forgets,

Idea cellular building in IT park at Jabalpur started Data Exchange

जबलपुर। एमएनसी और आईटी इंडस्ट्रीज के बीच मध्यप्रदेश का एक शहर तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। जहां, एक के बाद एक कई आईटी कंपनियों ने अपना ऑफिस शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है। ये शहर है जबलपुर। जहां, बरगी हिल्स में बन रहे आईटी पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में जहां कुछ दिन पहले ही पेटीएम ने अपना ऑफिस शुरू किया। वहीं, अब देश की नामी टेलीकॉम कंपनी आइडिया भी जल्द ही अपना ऑफिस शुरू करने की तैयारी में है। इससे जबलपुर प्रदेश में आईटी कंपनियों के बीच नए औद्योगिक हब के रुप में उभर रहा है।

कंपनी का ऑफिस तैयार
बरगी हिल्स आईटी पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में भले ही उद्योगों की स्थापना की रफ्तार धीमी है, लेकिन आईटी बिल्डिंग (टेक्नोपार्क) में कम्पनियों ने अपने काम में तेजी ला दी है। यहां, पेटीएम ने पिछले माह बैक ऑफिस शुरू किया, अब दूसरी बड़ी कम्पनी आइडिया अपना काम शुरू करने जा रही है। कम्पनी के द्वारा कार्यालय तैयार किया जा रहा है। जिसके इंटीरियर का काम तकरीबन पूरा होने वाला है।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
टेक्नोपार्क में आइडिया ने पूरा एक फ्लोर लिया गया है। यह लगभग २५ हजार वर्गफीट है। बताया जाता है कि कम्पनी यहां पर अपना डाटा एक्सचेंज स्थापित करेगा, इससे आसपास के कई जिले के सर्वर जुडे़ रहेंगे। इसी तरह दूसरी छोटी कम्पनियां भी अपना कारोबार चालू करेंगी, इससे यहां रोजगार का सृजन भी होगा। पेटीएम ने हाल में यहां पर करीब २०० लोगों को रोजगार दिया है। इसी तरह आइडिया द्वारा भी रोजगार सृजन का काम किया जाएगा। बताया जाता है कि कम्पनी जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू करेगी।

5 कंपनियां और आएंगी
मप्र राज्य इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की इस बिल्डिंग में आईटी क्षेत्र से जुड़ी करीब पांच कम्पनियां अपना बिजनेस शुरू करेंगीं। लगभग सवा लाख वर्गफीट क्षेत्रफल वाली बिल्डिंग में कम्पनियों को आवंटन पहले किया जा चुका है। बताया जाता है कि कॉर्पोरेशन ने इन कम्पनियों को मार्च तक अपना कारोबार शुरू करने के लिए कहा था। पहले यह तिथि दिसम्बर थी, अब दो बड़ी कम्पनियों के आने से आईटी से जुडे़ व्यवसाय की हलचल तेज होने लगी है।

नई बिल्डिंग के हुए टेंडर
टेक्नोपार्क के फुल होने के बाद एेसी ही एक दूसरी बिल्डिंग का निर्माण आईटी पार्क में किया जाना है। इसका टेंडर जारी हो चुका है। जल्द ही इन्हें ओपन किया जाएगा। बिल्डिंग को भी आईटी कम्पनियों को दिया जाएगा, ताकि वह अपनी गतिविधियां यहां शुरू करने के साथ ही रोजगार देने में भागीदारी कर सकें।

मार्च तक का समय
आईटी पार्क के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके दीक्षित के अनुसार आइडिया ने आवंटित जगह पर साज-सज्जा एवं मशीनरी स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कम्पनी यहां पर अपना एक्सचेंज स्थापित करेगी। मार्च तक काम शुरू करने का समय दिया गया है।

Home / Jabalpur / Idea कंपनी यहां शुरू कर रही है अपना दफ्तर, MP का ये शहर बन रहा है नया IT हब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो