scriptindian congress leader कांग्रेस नेता की कार ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने पकड़ा | indian congress leader car accident madhya pradesh india | Patrika News

indian congress leader कांग्रेस नेता की कार ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने पकड़ा

locationजबलपुरPublished: Aug 29, 2017 10:36:00 am

Submitted by:

Lalit kostha

कांग्रेस नेता की कार से महिला की , मामला दर्ज कर पुलिस ने जब्त किया वाहन

indian congress leader car accident congress पार्टी, national congress, congress india, indian national congress, congress leader mms, nude sex video madhya pradesh india

indian congress leader car accident congress पार्टी, national congress, congress india, indian national congress, congress leader mms, nude sex video madhya pradesh india

जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रज्ञाधाम पुलिया के सामने सोमवार सुबह कार एमपी २० एसजी ६४८७ के चालक ने लकड़ी का गट्ठर ले जा रही महिला को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार पास कीझाडि़यों में फंस कर बंद हो गई। कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक कार साउथ मिलौनीगंज निवासी एवं कांग्रेस नेता कदीर सोनी की है।

anant chaturdashi अनंत चतुर्दशी 2017 पर बांधें ये चौदह गांठ, दूर होंगी साडी मुसीबतें, जानें पूजा विधि और व्रत कथा 
कटंगी पुलिस के अनुसार कुलआ निवासी अमररानी कोल (४०) लकड़ी लेकर कटंगी जाने के लिए निकली थीं। प्रज्ञाधाम पुलिया के सामने कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब तक लोग पहुंचते कार सवार फरार हो गए। गांव के तेजीलाल ने अमररानी कोल के बेटे धरमू को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने धरमू की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Radha Ashtami ऐसे करें राधा जी का पूजन, मिलेगी कृष्णा जी की कृपा- जानें व्रत कथा एवं पूजा विधि 

बदमाश ने आरक्षक पर बाइक चढ़ाई
मारपीट सहित कई धाराओं में फरार शातिर बदमाश ने रविवार रात साईं मंदिर के सामने रामपुर पुलिस चौकी का घेरा तोड़कर भागने में सफल रहा। उसने घेराबंदी में लगे एक आरक्षक पर बाइक चढ़ा दी। आरक्षक की कलाई फ्रैक्चर हो गया है। चौकी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। रामपुर चौकी प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि रात ११.३० बजे सूचना मिली की शातिर बदमाश दिन्नू उर्फ दिनेश चौहान ग्वारीघाट से रामपुर की तरफ आ रहा है।

उसे दबोचने के लिए साईं मंदिर के सामने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दिनेश ने बाइक की रफ्तार कम कर दी। ये देख आरक्षक रामगोपाल उसे पकडऩे के लिए आगे बढ़े अचानक उसने रामगोपाल को धक्का दिया और आगे बढ़ गया। बाइक की चपेट में आकर रामगोपाल घायल हो गए। उनके हाथ की कलाई भी फ्रैक्चर हो गई। पुलिस ने उसकी घेराबंदी के लिए वायरलेस सेट पर सूचना भी प्रसारित की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो