scriptआईटी प्रोफेशनल को मिलेगी लाखों की नौकरी, इस शहर में बन रहा आईटी पार्क | IT jobs with millions payout | Patrika News
जबलपुर

आईटी प्रोफेशनल को मिलेगी लाखों की नौकरी, इस शहर में बन रहा आईटी पार्क

आईटी प्रोफेशनल को मिलेगी लाखों की नौकरी, इस शहर में बन रहा आईटी पार्क

जबलपुरJun 25, 2018 / 10:02 am

Lalit kostha

jobs in india,success mantra,career tips in hindi,jobs in hindi,Management course,business tips in hindi,success tips in hindi,

आईटी प्रोफेशनल को मिलेगी लाखों की नौकरी, इस शहर में बन रहा आईटी पार्क

जबलपुर। आईटी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए अधिकतर युवाओं को घर छोडक़र या तो पुणे का रास्ता पकडऩा पड़ रहा है या फिर आईटी सिटी कहे जाने वाले बैंगलुरु में उन्हें ठिकाना खोजना पड़ता है। परिवार, माता पिता से दूर वे अपनी एक नई दुनिया बसाने चले जाते हैं। किंतु बहुत जल्द जबलपुर व आसपास के आईटी प्रोफेशनल को उनके अपने जिले में ही अच्छी नौकरी मिलेगी। वे अपने परिवार से दूर नहीं जा सकेंगे, बल्कि उनके पास रहकर ही जॉब कर सकेंगे। शहर विकास में एक और नया आयाम जुडऩे जा रहा है। जिसके तहत एक और बड़ा आईटी पार्क स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। इस आईटी पार्क के स्थापित होते ही स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी के अवसर मिल सकेंगे।

news fact- बरगी हिल्स के बाद अब गधेरी बनेगा नया आइटी डेस्टिनेशन
जल्द स्थापित होंगी कम्पनियां, शहर का दूसरा आईटी पार्क

बरगी हिल्स आइटी पार्क और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के साथ-साथ आइटी कम्पनियों के लिए अब गधेरी स्थित आईटी पार्क निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बनने लगा है। समतल जमीन और एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण बड़ी कम्पनियां यहां अपना कारखाना या कार्यालय खोल सकती हैं। मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसइडीसी) भी कम्पनियों को २० एकड़ वाले आइटी पार्क में जगह उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

जिले में एक साथ दो आइटी पार्क की घोषणा की गई थी। इसमें बरगी हिल्स में 63 एकड़ में विकास कार्य शुरू हो गए। यहां कुछ निवेशकों ने इकाइयों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। टेक्नो पार्क नाम से बड़ी इमारत भी बनाई जा चुकी है। इसमें पेटीएम और आइडिया के अलावा दूसरी बड़ी कम्पनियों ने काम शुरू कर दिया है। वहीं गधेरी आईटी पार्क में केवल बाउंड्रीवॉल तैयार की गई है। वहां भूमि का आवंटन शुरू नहीं हुआ।


35 से ज्यादा आवेदन
एमपीएसइडीसी के पास अभी जबलपुर के लिए 35 से अधिक आवेदन हैं। बरगी हिल्स में 90 फीसदी से ज्यादा भूमि का आवंटन हो चुका है। एेसे में इतने लोगों को यहां भूमि देना मुश्किल होगा। इसलिए अब कारपोरेशन निवेशकों को गधेरी के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। बरगी हिल्स में पहाड़ी इलाका होने के कारण उसे समतल करने में काफी वक्त एवं पैसा सरकार का लगा है। जबकि गधेरी में काम शुरू होने पर सभी कार्य समय पर प्रारम्भ हो सकते हैं। एेसा माना जा रहा है कि स्मार्ट हैलमेट बनाने वाली कम्पनी को भी गधेरी में जगह आवंटित की जाएगी। क्योंकि उसे पांच एकड़ जमीन चाहिए।

बरगी हिल्स के बाद गधेरी आईटी पार्क में विकास के काम शुरू किए जाएंगे। कुछ आईटी कम्पनियों ने वहां निवेश के लिए चर्चा की है। जल्द ही यहां जमीन आवंटन का काम शुरू होगा।
– पीके दीक्षित, प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी पार्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो