scriptजबलपुर की नकली किताबों की जांच दिल्ली-मेरठ तक पहुंची, यहां मच गई भगदड़ | Jabalpur fake books case: Investigation reached Delhi-Meerut | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर की नकली किताबों की जांच दिल्ली-मेरठ तक पहुंची, यहां मच गई भगदड़

जबलपुर की नकली किताबों की जांच दिल्ली-मेरठ तक पहुंची, यहां मच गई भगदड़
 

जबलपुरApr 14, 2024 / 02:51 pm

Lalit kostha

Jabalpur fake books case

Jabalpur fake books case

जबलपुर. स्कूल-दुकानदार की फिक्सिंग से शुरू हुई जांच में किताब विक्रेताओं के यहां से बरामद फर्जी और बिना आइएसबीएन की नकली पुस्तकों की जांच के घेरे में प्रकाशक भी आ गए हैं। प्रशासन दिल्ली-मेरठ के पब्लिशर्स से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। इसके लिए शिक्षा कानून से जुड़े विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे।

शिक्षा कानून से जुड़े विशेषज्ञों से विधिक परामर्श ले रहा प्रशासन
किताब दुकानों में बेच रहे थे बिना आइएसबीएन नम्बर की पुस्तकें

अब तक 75 स्कूलों के खिलाफ प्रकरण बनाया जा चुका है। वहीं 5 कॉपी-किताब व शैक्षणिक सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की जांच कर 21 हजार 600 किताबें जब्त की हैं। इनमें आइएसबीएन नंबर नहीं था तो कुछ में डुप्लीकेट नंबर था। इसलिए अब न केवल विक्रेता बल्कि प्रकाशकों पर भी मामला बनाया जाएगा।

Hindi News/ Jabalpur / जबलपुर की नकली किताबों की जांच दिल्ली-मेरठ तक पहुंची, यहां मच गई भगदड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो