scriptगाल के आर-पार हो गया त्रिशूल, फिर भी मुस्कुराता रहा युवक, वीडियो में देखें क्या थी वजह | jawara visarjan video horrible devotion in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

गाल के आर-पार हो गया त्रिशूल, फिर भी मुस्कुराता रहा युवक, वीडियो में देखें क्या थी वजह

गाल के आर-पार हो गया त्रिशूल, फिर भी मुस्कुराता रहा युवक, वीडियो में देखें क्या थी वजह
 

जबलपुरApr 15, 2019 / 11:55 am

Lalit kostha

All Devi temple closed amid lockdown in Raipur

चैत्र नवरात्र 2021: पंचमी आज, जसगीत न जगराता, जंवारा कलश पर दूसरा कलश चढ़ाने की रस्में होगी पूरी

जबलपुर। नवरात्र में शक्ति की उपासना पूर्ण होने पर विभिन्न देवी मंदिरों से जवारा शोभायात्राएं निकलीं। त्रिपुर सुंदरी मंदिर तेवर से शाम को जवारा विसर्जन जुलूस निकला गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद 300 अखंड ज्योति व 700 कलश धारण कर मातृ शक्ति बान गंगा झिरना की ओर बढ़ीं। जुलूस शुरू हुआ तो एक किमी तक लोग ही लोग दिख रहे थे। वहीं माता के बानों को छिदवाने वाले जनाकर्षण का केन्द्र बने रहे। गालों को आर-पार तक छेदकर निकले नुकीले भालों व सांगों के बाद भी भक्त मुस्कुराते हुए चलते रहे।

news facts-

देवी मंदिरों से निकलीं जवारा विसर्जन शोभायात्रा
दर्शन के बाद जवारा विसर्जन

कालीमठ मदन महल एवं गढ़ा क्षेत्र के गौतम मढिय़ा से निकले जवारा विसर्जन जुलूस के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सोमवार को शारदा मंदिर मदन महल एवं मंगलवार को बड़ी खेरमाई मंदिर से जवारा जुलूस निकाला जाएगा।

आशीष दरबार
मां शारदा आशीष दरबार शक्ति नगर से रविवार को धूमधाम से जवारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। दरबार के अधिष्ठाता आशीष भैया के सान्निध्य में 161 खप्पर जवारे का विसर्जन जुलूस निकाला गया। देवी स्वरूपा बाल कन्याएं लाल रंग के वेश में शोभायात्रा में शामिल हुई।
शोभायात्रा में अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, मिलन मुखर्जी, जयंत क्षीरसागर, संजय बारहा, सुबोध मिश्रा, पंकज दुबे, संतोष द्विवेदी, मोहन जोशी, कौशलेंद्र महाजन, संतोष मिश्रा, उनायक बंधु व शंभु डोंढियाल शामिल हुए। गैबीनाथ मंदिर पिसनहारी मढिय़ा में नवरात्र में शक्ति उपासना की गई। श्री गैबीनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से जवारा विसर्जन जुलूस निकाला गया, जो नर्मदा तट तिलवाराघाट में पूर्ण हुआ।
गजरथ नगर में हवन
गढ़ा नवनिवेश कॉलोनी कॉलोनी के समीप गजरथ नगर में रविवार को देवी भक्तों ने हवन व कन्या पूजन किया। इस अवसर पर जित्तू तिवारी, राम भजन, दशरथ मांझी, अमित साहू, मनोरमा, सीता तिवारी, लक्ष्मी व शकुन उपस्थित थे।
महाकाली मंदिर सदर
सुदर्शन वाहिनी, हिन्दू धर्मसेना व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में महाकाली मंदिर सदर गणेश चौक से भव्य महाआरती शोभायात्रा निकाली गई। धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सुदर्शन वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र, विक्की राजपूत, सूजीत मलिक, सुशील, राजेश केवट, प्रताप सिंह चौहान, सुमित कनौजिया आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो