scriptननि ने अथर्वा डेवेलेपर्स के दो भवनों का किया अधिग्रहण | JMC acquires two buildings of Atharva Developers | Patrika News
जबलपुर

ननि ने अथर्वा डेवेलेपर्स के दो भवनों का किया अधिग्रहण

13 लाख से अधिक की राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी, प्लॉट नं. 20 एवं 96 में कार्रवाई

जबलपुरFeb 14, 2020 / 11:53 pm

Mayank Kumar Sahu

JMC acquires two buildings of Atharva Developers

JMC acquires two buildings of Atharva Developers

जबलपुर।

नगर निगम द्वारा बकाया कर की वसूली को लेकर अथर्वा डेवलेपर्स के दो भवनों पर कार्रवाई करते हुए अधिग्रहण कर लिया। बिल्डपर पर करीब 13 लाख रुपए की राशि बकाया थी। नोटिस देने के बाद भी राशि जमा न किए जाने पर निगम अमले ने नगमायुक्त आशीष कुमार के निर्देशन पर अधिग्रहण की कार्रवाई की। रांझी संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत लाला लाजपत राय वार्ड में ग्राम मोहनिया परियट ग्रीन सिटी के फेस-2 में अथर्वा डेवेलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड पर वर्ष 2015-16 से सम्पत्ति कर की13,37,734 रुपए की राशि बकाया थी। राशि जमा न करने पर अथर्वा डेवेलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्लॉट नं. 20 एवं 96 में नवनिर्मित दो भवनों का अधिग्रहण किया गया। उपरोक्त दोनो भवन अथर्वा डेवेलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाये गये, जिन पर धारा 307 (2) एवं 307 (3) के अंतर्गत नोटिस भी जारी किये गये थे। स्थल पर स्वीकृत मानचित्र उपलब्ध नहीं कराये गये। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त राकेश अयाची, एसडीएम रांझी मनीषा वस्कले, राजस्व अधिकारी दीपनारायण मिश्रा, संभागीय अधिकारी भागीरथ साहू, राजस्व निरीक्षक कमल आनंद, सहायक राजस्व निरीक्षक कोणार्क रावत उपस्थित थे।

नलों के काटे गए कनेक्शन
मदनमहल, गंगासागर, गढ़ा क्षेत्र में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई जोन की गई। इस दौरान आधा दर्जन बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। डीओ दिनेश प्रताप सिंह और टीम ने संभाग क्रमांक 14 के अंतर्गत बकाया सम्पत्तिकर, जलकर वसूलने नल काटने की कार्यवाही की गयी। महाराजा अग्रसेन वार्ड में राजस्व वसूली के दौरान कार्यवाही में वार्ड के 5 बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गये तथा सम्पत्तिकर के 75 हजार रूपये तत्काल जमा कराये गए। अग्रसेन वार्ड निवासी रामप्रसाद शुक्ला, विनोद के यहां नल कनेक्शन काटे गए।

Home / Jabalpur / ननि ने अथर्वा डेवेलेपर्स के दो भवनों का किया अधिग्रहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो