scriptखेलो इंडिया की मिल सकती है बड़ी सौगात, बोले ये बड़े अधिकारी | Patrika News
जबलपुर

खेलो इंडिया की मिल सकती है बड़ी सौगात, बोले ये बड़े अधिकारी

भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक राजेंद्र सिंह ने दिए संकेत

जबलपुरMar 26, 2018 / 04:29 pm

Lalit Tiwari

khelo india school-games

केंद्र सरकार का Khelo India Program क्या है

जबलपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण के नए क्षेत्रीय निदेशक राजेंद्र सिंह ने आज रानीताल खेल परिसर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया। उन्होंने एक चर्चा में कहा कि जबलपुर में खेलों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। यहां पर खेलो इंडिया योजना के तहत खेल अधोसंरचना विकसित करने की योजना है। इस संबंध में जल्द ही प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से चर्चा की जाएगी। अगले हफ्ते उनके साथ बैठक होगी।

उन्होंने कहा कि यहां पर काफी अधिक जगह है और संभावनाएं भी है। इसलिए यह योजना विकसित की जा सकती है। जबलपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रस्तावित सब सेंटर के संबंध में उनका कहना था कि इस संबंध में जो भी कार्यवाहियां पिछले समय में हुई उनका अवलोकन किया जाएगा। प्रयास किया है कि जल्दी जबलपुर में सेंटर खुल जाए। उनका कहना था कि आज खेलों को प्रोफेशनल तरीके से लेने की जरूरत है। उन्होंने इस दौरान रानीताल खेल परिसर में भारतीय खेल प्राधिकरण चीयर संरचना और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संरचना का अवलोकन किया। गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह जबलपुर में ही पढ़े-लिखे हैं और उनका खेल कैरियर भी यहीं से शुरू हुआ।

क्या है योजना
इस योजना के तहत भारत सरकार बजट उपलब्ध कराती है और राज्य सरकार को भूमि देनी होती है।योजना का उद्देश्य वर्ष 2020 और वर्ष 2024 के ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है।
भारत में खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक नई योजना Khelo India Program का संचालन कर रही है | इस योजना के अंतर्गत सरकार देश में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी | इस योजना में काफी बदलाव किए गए हैं | ताकि देश में खेल की स्थिति और स्तर में काफी सुधार किया जा सके | योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 2017-18 से 2019-20 तक Khelo India Program पर 1756 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है |

खेलो इंडिया प्रोग्राम –

खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत अखिल भारत स्तरीय Sports छात्रवृति योजना को भी शामिल किया गया है | इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष चुनिंदा खेलों में 1000 प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | योजना के अंतर्गत चुने गए हर एथलीट को 1 वर्ष में 5 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | साथ ही यह छात्रवृत्ति लगातार उन्हें 8 साल तक दी जाएगी | इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 1000 युवा एथलीटों को लाभ प्रदान किया जाएगा | ताकि युवा एथलीटों को हर संभव सुविधा और प्रशिक्षण प्रदान की जा सके |

भाग लेने के लिए योग्यता –

खेलो इंडिया प्रोग्राम में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

खेलो इंडिया प्रोग्राम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी भारत का निवासी होना चाहिए |
इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की आयु कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए |
एक खिलाड़ी केवल एक ही योजना के लिए आवेदन कर सकता है

Home / Jabalpur / खेलो इंडिया की मिल सकती है बड़ी सौगात, बोले ये बड़े अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो