scriptलोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री मोदी बोले विपक्ष घुटने टेक हो चुका है…वीडियो | lok sabha election 2019: modi talks opposition surrender front of BJP | Patrika News
जबलपुर

लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री मोदी बोले विपक्ष घुटने टेक हो चुका है…वीडियो

लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री मोदी बोले विपक्ष घुटने टेक हो चुका है…वीडियो

जबलपुरApr 26, 2019 / 06:53 pm

Lalit kostha

lok sabha election 2019: modi talks opposition surrender in front of BJP

lok sabha election 2019: modi talks opposition surrender in front of BJP

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के जबलपुर सीट से प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के समर्थन में आमसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। तपती धूप के बावजूद लोग मोदी को सुनने व देखने के लिए पहुंचे रहे। यह क्रम सभा समापन के समय तक चलता रहा। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में मां नर्मदा का जयकारा भी लगवाया। वहीं सभा में मौजूद लोग मोदी, मोदी के नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। मोदी ने विकास के साथ साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

300 सीटों पर जनता ने अपना जनादेश दे दिया है। जो 11 अप्रेल से पहले कह रहे थे देश में कोई लहर नहीं वे घुटना टेक चुके है। मैं देख रहा हूं लोग आ ही रहे हैं।आज tv के जमाने मे टीवी पर सब कुछ देखने मिल जाता है यहां ताप्ती गर्मी में लोगों का उत्साह जीत तय कर देता है, देश में मिलावटी लोगों का महाथगबन्धन का हौसला पस्त हो गया है। जी भरकर मोदी को गाली देने वाले चुप्पी साधकर बौठे है। जिसका मतलब फिर एक बार मोदी सरकार। ये केवल सांसद प्रधानमंत्री चुनने का नहीं समृद्ध भारत बनाने, बच्चों कक भविष्य बानाने का चुनाव। पहली बार वोट करने वाले करोडों लोग देश में चुनाव का नेतृत्व कर रहै हैं।

21 वी सदी के तेज तर्रार नोजवान है। उन्हें तय करना है उसकी मजबूत नींव पांच साल में कौंन रख पाएगा। जिसके भरोसे उनकी पूरी जिंदगी पड़ी है। समृद्ध देश के साथ बीते बीते पांच साल में आपका चोकीदार आपकी उम्मीद पर खरा उतरा या नहीं। मजूत राष्ट्र बनने की दिशा में कदम बढ़ाया की नहीं। किसने किया तो मोदी मोदी की गूंज मोदी ने कहा ये आपके वोट ने किया है। मैं आपका धन्यवाद करने आया हूं।

Home / Jabalpur / लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री मोदी बोले विपक्ष घुटने टेक हो चुका है…वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो