scriptहाईकोर्ट में जल्द होगी मामलों की सुनवाई, बढ़ी जजों की संख्या | madhya pradesh high court judgments | Patrika News
जबलपुर

हाईकोर्ट में जल्द होगी मामलों की सुनवाई, बढ़ी जजों की संख्या

हाईकोर्ट में जल्द होगी मामलों की सुनवाई, बढ़ी जजों की संख्या
 

जबलपुरOct 27, 2018 / 12:34 pm

Lalit kostha

madhya pradesh high court judgments

madhya pradesh high court judgments

जबलपुर. हाईकोर्ट में तीन नये जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर राष्ट्रपति कार्यालय से तीनों की नियुक्ति के वारंट जारी हो जाएंगे। भोपाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र शुक्ला, इंदौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव श्रीवास्तव व जिला न्यायाधीश (निरीक्षण ) ग्वालियर वीपीएस चौहान के नामों को कॉलेजियम ने स्वीकृति दी है।

news facts-

हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हरी झंडी
पांच वकीलों व दो वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के नाम वापस

दो न्यायिक अधिकारियों के नाम पर बाद में विचार –
सुको के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता व जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ की सदस्यता वाले कॉलेजियम ने स्पष्ट किया कि दो वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों राजेंद्र प्रसाद शर्मा व राजेश गुप्ता के नाम पर बाद में विचार किया जाएगा। दो अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के संबंध में कॉलेजियम ने 11 अप्रैल 2018 को हुई मप्र हाईकोर्ट कॉलेजियम की बैठक के मिनिट्स का हवाला देकर उन्हें अनुपयुक्त निरुपित किया।

READ MORE- इस यूनिवर्सिटी में पढऩे वाला बन जाता है नेता, केन्द्रीय मंत्री से लेकर विधायक सांसद पढ़े यहां

इन पांच वकीलों के नाम वापस-
मप्र हाईकोर्ट कॉलेजियम ने जबलपुर बेंच से अधिवक्ता राहुल जैन, प्रणय गुप्ता व उपमहाधिवक्ता दीपक अवस्थी, इंदौर बेंच से अधिवक्ता रवींद्र सिंह छाबड़ा व ग्वालियर की अधिवक्ता अमी प्रबल तथा पांच न्यायिक अधिकारियों के नाम प्रस्तावित कर सुको कॉलेजियम को भेजे थे। सुको कॉलेजियम ने अपने आदेश में कहा कि उपलब्ध तथ्यों, प्रस्ताव पर सावधानीपूर्वक विचार व संबंधित वकीलों से संवाद के बाद पांचों वकीलों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया।

हो जाएंगे 36 जज, स्वीकृत पद हैं 53
मप्र हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 53 ( चीफ जस्टिस सहित) है। अभी 34 जज कार्यरत हैं। 31 अक्टूबर को जस्टिस एसके पालो सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद 33 जज बच जाएंगे। नये तीन जजों की नियुक्ति के बाद मप्र हाईकोर्ट में 36 जज हो जाएंगे।

Home / Jabalpur / हाईकोर्ट में जल्द होगी मामलों की सुनवाई, बढ़ी जजों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो