scriptपार्षदों के जरिए मेयर के चुनाव को फिर चुनौती, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर | Mayor's election through councilors in mp again challenged high court | Patrika News
जबलपुर

पार्षदों के जरिए मेयर के चुनाव को फिर चुनौती, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर

पार्षदों के जरिए मेयर के चुनाव को फिर चुनौती, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर

जबलपुरDec 26, 2019 / 08:32 pm

abhishek dixit

Court

Court verdict: Four years rigorous imprisonment to bribe accused Dr RP

जबलपुर। नगर निगम महापौर, नगर पालिका व अन्य नगरीय निकायों के अध्यक्ष का चुनाव चयनित पार्षदों के जरिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के राज्य सरकार के फैसले को मप्र हाईकोर्ट में एक बार फिर चुनौती दी गई है। इससे पूर्व इस संबंध में दायर जनहित याचिका 27 नवंबर को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ यह पुनरीक्षण याचिका दायर की गई।

पुनरीक्षण याचिका दायर करने वाले जबलपुर के डॉ पीजी नाजपांडे ने बताया कि 1997 में जनता द्वारा महापौर के चुनाव का निर्णय लिया गया था। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज करते हुए प्रत्यक्ष चुनाव को सही पाया था। लेकिन इस बार अप्रत्यक्ष चुनाव को दी जा रही चुनौती को मान्य नहीं किया गया। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि डॉ.पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव की ओर से दायर एक अन्य जनहित याचिका पर निर्देश जारी होने के बावजूद राज्य सरकार व चुनाव आयोग ने पार्षदों के चुनाव खर्च की अंतिम सीमाएं तय नहीं की तो अवमानना याचिका दायर की गई। इस बीच राज्य चुनाव आयोग ने यह सीमा तय कर दी लेकिन सरकार ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण याचिका में उक्त सभी बिंदु शामिल किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो