scriptमार्कशीट में राकेश सिंह नहीं कुछ और ही है प्रदेशाध्यक्ष का नाम, जानिए दिलचस्प राज | mp bjp state president Rakesh Singh : untold story | Patrika News
जबलपुर

मार्कशीट में राकेश सिंह नहीं कुछ और ही है प्रदेशाध्यक्ष का नाम, जानिए दिलचस्प राज

प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह ने बदल लिया था नाम

जबलपुरApr 19, 2018 / 08:19 am

deepak deewan

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

जबलपुर। सांसद राकेश सिंह ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा होते ही सांसद के सिविल लाइन स्थित निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शहरवासियों का हुजूम उमडऩे का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। प्रदेशाध्यक्ष सिंह के परिजनों से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की कतार लगी रही।

…और नाम बदलने की दिलचस्प बात
जबलपुर के तीन बार सांसद रहे राकेश सिंह के संबंध में एक बात बहुत कम लोग ही जानते हैं। दरअसल राकेश सिंह उनका मूल नाम नहीं है बल्कि ये परिवर्तित नाम है। प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की मार्कशीट में उनका वास्तविक नाम है। उनका मूल नाम घनश्याम सिंह है और नाम बदलने की असल कहानी कम लोग ही जानते हैं। सियासत में राकेश सिंह के नाम से राजनीति करने की बेहद दिलचस्प कहानी है। करीबी बताते हैं कि ज्योतिष की सलाह पर उन्होंने नाम बदला, जिसका उन्हें लाभ मिलता भी दिखाई दे रहा है।

गौरव की बात

राजनैतिक विश£ेषकों के अनुसार चुनावी साल में इतनी अहम जिम्मेदारी मिलना निश्चित रूप से उनके लिए गौरव की बात है और यही कारण है कि उनके समर्थकों से लेकर मित्रों, ेंपरिचितों, परिजनों में अपार खुशी है। बेटे को पार्टी की प्रदेश की बागडोर मिलने से राकेशसिंह की मां तो बेहद प्रसन्न हैं। सांसद राकेश सिंह की ८२ वर्षीय मां गौमती देवी की दिली इच्छा थी कि उनका बेटा किसी बड़े पद पर पहुंचे। राकेश सिंह तीन बार सांसद बने इसके बाद भी मां की बड़े पद की ख्वाहिश बरकरार रही और आखिरकार उनकी मनोकामना पूरी हो ही गई। सांसद राकेशसिंह की प्रदेशाध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर उन्होंने कहा कि मेरा आशीर्वाद बेटे के साथ है। यह सफलता उसकी लगनशीलता, अथक परिश्रम और समर्पित भाव से काम करते रहने का प्रतिफल है।

Home / Jabalpur / मार्कशीट में राकेश सिंह नहीं कुछ और ही है प्रदेशाध्यक्ष का नाम, जानिए दिलचस्प राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो