scriptबंदूकों के साए में डलेंगे वोट, सबसे खतरनाक हैं मप्र के बूथ | mp election 2018 date- dangerous polling booth in mp 2018 | Patrika News
जबलपुर

बंदूकों के साए में डलेंगे वोट, सबसे खतरनाक हैं मप्र के बूथ

बंदूकों के साए में डलेंगे वोट, सबसे खतरनाक हैं मप्र के बूथ
 

जबलपुरOct 08, 2018 / 08:21 am

Lalit kostha

democracy adda summit organized in Jaipur, Rajasthan assembly election

democracy adda summit organized in Jaipur, Rajasthan assembly election

जबलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 28 वल्नरेवल मतदान केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। इस श्रेणी में ऐसे मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) आते हैं, जहां बहुत अधिक गड़बडिय़ों की आशंका रहती है। इसमें सबसे ज्यादा 20 मतदान केंद्र पूर्व विधानसभा के अंतर्गत हैं। बरगी में 6 और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंंद्रों को इस श्रेणी में रखा गया है। अप्रिय स्थिति की आशंका पर मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी।

news facts-

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा, उत्तर और बरगी विधानसभा में भी हैं वल्नरेवल बूथ
जिले में 28 बूथों में गड़बड़ी की आशंका, सख्त पहरे में होगा मतदान

जिले में संवेदनशील बूथों की संख्या लगभग 400 जबकि वल्नरेवल बूथ 28 हैं। ऐसे बूथ पर हाफ सेक्शन यानी 6 से 7 सशस्त्र बलों की तैनाती की जाती है। अधिकारी भी विशेष नजर रखते हैं। इन बूथों का चयन क्षेत्र में संवेदनशीलता, उम्मीदवारों और समर्थकों की गतिविधियों को ध्यान में रखकर किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया, ऐसे बूथों पर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

वल्नरेवल पोलिंग बूथ
पूर्व विधानसभा
बूथ क्रमांक-10 शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नई बस्ती नम्बर-1, रामा गार्डन, गोहलपुर
बूथ क्रमांक-17 प्रगति विद्या निकेतन बस्ती नम्बर- 1, अमखेरा रोड, गोहलपुर
बूथ क्रमांक-36, शासकीय उमावि मिल्क स्कीम भवन, अधारताल
बूथ क्रमांक 44 सामुदायिक भवन, संजय नगर, अधारताल
बूथ क्रमांक-52 पंचशील स्कूल, रद्दी चौकी
बूथ क्रमांक-62 पोस्ट मैट्रिक अनु. जाति बालक छात्रावास, अधारताल
बूथ क्रमांक-70 शास. बालक उर्दू प्राथमिक शाला, गोहलपुर
बूथ क्रमांक-88 शासकीय प्राथ. शाला भवन हरिजन क्वार्टर के पास शास्त्री वार्ड
बूथ क्रमांक-97 शासकीय बालक प्राथ. शाला भवन हरिजन क्वार्टर के पास पश्चिमी भाग शास्त्री वार्ड
बूथ क्रमांक-104 जबलपुर विद्यापीठ उमा शाला भानतलैया
बूथ क्रमांक-110 बालक प्राथ. शाला मरघटाई
बूथ क्रमांक-116 कुशवाहा समाज पूर्व माध्य. शाला लालमाटी, सिद्धबाबा
बूथ क्रमांक-123 नवज्योति विद्या विहार प्राथमिक शाला, सिद्धबाबा
बूथ क्रमांक-143 शास. पूर्व माध्य. शाला चुंगीचौकी के पास पुरानी सतपुला
बूथ क्रमांक-159 शास. कन्या प्राथ. शाला खलासी लाइन
बूथ क्रमांक-162 शासकीय बालक माध्य. शाला भानतलैया
बूथ क्रमांक-181 रामकृष्ण आश्रम उमावि घमापुर
बूथ क्रमांक-189 भगवानदास शर्मा प्राथ. शाला शीतलामाई
बूथ क्रमांक-197 निर्मला मिशन पूर्व माध्य. विद्यालय कांचघर नई बिल्डिंग
बूथ क्रमांक-199 शासकीय बालक प्राथ. शाला गलगला कक्ष क्रमांक-1
बरगी विधानसभा क्षेत्र
बूथ क्रमांक-02 ग्राम पंचायत भवन भेड़ाघाट
बूथ क्रमांक-23 उमा शाला बेलखेड़ा कक्ष क्रमांक-3
बूथ क्रमांक-29 प्राथमिक शाला पावला
बूथ क्रमांक-43 माध्यमिक शाला भवन मनकेड़ी
बूथ क्रमांक-46 प्राथमिक शाला कुसली कक्ष क्रमांक-2
बूथ क्रमांक-84 बालक उमावि भवन शहपुरा कक्ष क्रमांक-3
पश्चिम विधानसभा
बूथ क्रमांक-126 हितकारिणी स्कूल बनारसी वार्ड कक्षक्रमांक 54
बूथ क्रमांक-230 श्रम कल्याण भवन शंकरशाह नगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो