scriptमप्र सरकार की बड़ी पहल- नर्मदा किनारे लगेंगे आठ लाख ये खास पेड़ | mp government latest decisions for narmada valley | Patrika News
जबलपुर

मप्र सरकार की बड़ी पहल- नर्मदा किनारे लगेंगे आठ लाख ये खास पेड़

मप्र सरकार की बड़ी पहल- नर्मदा किनारे लगेंगे आठ लाख ये खास पेड़

जबलपुरAug 27, 2018 / 01:03 pm

Lalit kostha

narmada flood - Bargi dam gate opens

narmada flood – Bargi dam gate opens

जबलपुर। नर्मदा बेसिन को फलदार पौधों से आच्छादित किया जाएगा। तटों पर पौधरोपण के लिए जिले को आम, अमरूद, नींबू के आठ लाख पौधे मुहैया कराए गए हैं। ये पौधे किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को उद्यानिकी विभाग में आवश्यक प्रक्रि या पूरी करना होगी। खास बात ये है कि किसानों को पौधरोपण पर खर्च होने वाली राशि में सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं पौधों से उपज मिलना शुरू होने तक किसानों को सहायता राशि भी मुहैया कराई जाएगी।

news fact-

किसानों को उद्यानिकी विभाग मुहैया कराएगा नि:शुल्क पौधे
नर्मदा तट की हरियाली बढ़ाएंगे आम, अमरूद और नींबू के आठ लाख पौधे

तटों को सुरक्षित रखना उद्देश्य-
तटों पर निर्माण न हों व उन्हें सुरक्षित रखने के साथ ही उनके आसपास हरियाली बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। जिससे तटों के आसपास कटाव को रोका जा सके। जिले को उपलब्ध कराए गए हायब्रिड पौधे 2 से 3 फीट तक के हैं। फलदार पौधे लगाए जाने से किसानों की आय तो बढ़ेगी ही हरियाली अच्छादित क्षेत्र का रकबा भी बढ़ेगा।

अनुदान की श्रेणियां –
40 हजार प्रति हेक्टेयर
60 हजार प्रति हेक्टेयर
80 हजार प्रति हेक्टेयर
25 डिस्मिल न्यूनतम जमीन जरूरी

READ MORE- बड़ी खबर: मप्र में अब ये लोग नहीं डाल सकेंगे वोट, सरकार ने मतदान अधिकार छीना

इनका कहना है

नर्मदा तटों में उद्यानिकी का रकबा बढ़ाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में किसानों को आम, अमरूद व नीबू के पौधे नि:शुल्क मुहैया कराए जाएंगे। पौधे उपलब्ध हैं। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके पौधे ले जाए जा सक ते हैं।
– एसबी सिंह, डीडीए, उद्यानिकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो