scriptअभी जारी रहेगा सर्दी का कहर, मप्र में शीत लहर का कहर | MP: Nights continue to be chilly as days turned hot | Patrika News
जबलपुर

अभी जारी रहेगा सर्दी का कहर, मप्र में शीत लहर का कहर

अभी जारी रहेगा सर्दी का कहर, मप्र में शीत लहर का कहर
 

जबलपुरFeb 02, 2021 / 02:56 pm

Lalit kostha

coldest city in madhya pradesh, lowest temperature in mp

coldest city in madhya pradesh, lowest temperature in mp

जबलपुर। ठंड ने अलसुबह ठिठुराया। देर तक कोहरा छाया था, सुबह दृश्यता कम थी, धूप देर से निकली। हालांकि दोपहर में धूप ने राहत दिलाई। शहरवासी घर, कार्यालयों के आंगन व छत पर देर तक बैठे रहे। शाम को फिर उत्तर पूर्वी हवाओं ने कड़ाके की ठंड का अहसास कराया। 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा चली। शहर का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह आद्रता 63 प्रतिशत रिकार्ड की गई, शाम की आद्रता 31 प्रतिशत दर्ज की गई।

शाम को उत्तर पूर्वी हवाओं ने कराया कंपकंपी का अहसास
ठंड ने सुबह ठिठुराया, दोपहर में धूप से मिली थोड़ी सी राहत

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। अफगानिस्तान के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊं चाई पर सक्रिय है। इसके साथ ही चक्रवातीय परिसंचरण मध्य पाकिस्तान के ऊपर समुद्र ताल से 1.5 की ऊं चाई तक सक्रिय है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण बांग्लादेश व दक्षिण-पूर्वी अरब सागर से होकर उत्तरी महाराष्ट्र तक अधोस्तरीय पूर्वी हवाओं के बीच एक दूसरी ट्रफ लाइन सक्रिय है।

Home / Jabalpur / अभी जारी रहेगा सर्दी का कहर, मप्र में शीत लहर का कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो