जबलपुरPublished: Feb 28, 2023 10:36:02 am
Lalit kostha
मुन्ना भाई एमबीबीएस की सीख काम आई मिला राष्ट्रीय प्लेटिनम बैज अवॉर्ड
जबलपुर. चर्चित हिन्दी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस परीक्षाओं के फर्जीवाड़े के लिए चाहे भले ही जुमले के रूप में इस्तेमाल की जाती हो, लेकिन इसके कथानक ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की छवि बदल दी है। गॉयनिक विभाग में प्रसूताओं को मिलने वाली जादू की झप्पी दवा की तरह काम कर रही है। मां और दाई की तरह स्टाफ की ओर से की जाने वाली देखभाल से प्रसूताओं और उनके परिचारकों की संतुष्टि का औसत आसमान पर है। इसी के चलते मेडिकल अस्पताल ने 94 का स्कोर कर राष्ट्रीय प्लेटिनम बैज अवॉर्ड हासिल किया है।