scriptमेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से मरीज ने छलांग लगाई, मौत | Patient jumps from Kovid ward of Medical College, dies | Patrika News
जबलपुर

मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से मरीज ने छलांग लगाई, मौत

कोरोनावायरस मरीज ने मौत की छलांग लगाने के मामले में कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की है। पहले भी 2 मरीज कूदने की कर चुके हैं कोशिश, स्टाफ ने बचा लिया था।

जबलपुरSep 04, 2020 / 04:39 pm

Hitendra Sharma

2.png

जबलपुर. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड से एक मरीज ने छलांग लगाकर आत्महत्या करली। मरीज प्रमोद सोनकर ने अस्पताल के शौचालय से छलांग लगाई और मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी पर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जांच कमेटी गठित कर दी है जो इस मामले की जांच करेंगी। इससे पहले यहां से 2 मरीज कूदने की कोशिश कर चुके हैं जिन्हें समय रहते बचा लिया गया था।

इससे पहले 23 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोविड-19 सेंटर से सुबह एक मरीज ने छलांग लगाने की कोशिश की, एक मरीज खिड़की से निकलकर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आकर कूदने के लिए बैठा था। इसी बीच अस्पताल कर्मियों को पता चल गया और उसे बचा लिया। यह वार्ड में तीसरी मंजिल पर है जिसमें मरीज भर्ती था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह के मामलों से बचने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज को समझाने का प्रयास किया और दो अस्पताल कर्मियों को मरीज को उतारने भेजा। दोनों कर्मचारी पीपीइ किट पहनाकर आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे और मरीज को ऊपर खीच लिया। पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज के कूदने को लेकर बचाले की तैयारियों में जुट गये। इसके लिये चार लोगों को बिल्डिंग के नीचे कंबल पकड़कर खड़ा कर दिया गया। जिससे अगर मरीज कूदा जाए, तो उसकी जान बचाई जा सके। संक्रमित मरीज छह दिन पहले ही अस्पताल आया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की इस घटना के समय वार्ड में कोई कर्मचारी नहीं था।

काउंसलिंग की जरूरत
दरअसल कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होने के बाद तनाव में आ जाते हैं। अपने घर और अस्पताल के वातावरण से मरीजों की मनोदशा बिगड़ने लगती है। कई दिनों से वार्ड में रह रहे मरीज धीरे धीरे अवसाद का शिकार होने लगते हैं। इससे पहले भी एक और मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया था। ऐसे सरकार को चाहिये कि कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग के व्यवस्था की जाए, जिससे इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं हो। फिलहाल प्रशासन ने किसी काउंसलर की व्यवस्था तो नहीं पर कोरोना वार्ड के पास पुलिस बल तैनात कर दिया है।

//?feature=oembed

Home / Jabalpur / मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से मरीज ने छलांग लगाई, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो