scriptalphons kannanthanam के बयान से बिफराए लोग, ऐसे उजागर हुआ आमजनों का आक्रोश | petro- prices- The public is angry on this issue | Patrika News
जबलपुर

alphons kannanthanam के बयान से बिफराए लोग, ऐसे उजागर हुआ आमजनों का आक्रोश

पत्रिका सर्वे : पेट्रोल-डीजल के दाम रोज ऊपर-नीचे होने से बढ़ रही महंगाई

जबलपुरSep 17, 2017 / 12:26 pm

deepak deewan

petro- prices- The public is angry on this issue

petro- prices- The public is angry on this issue

जबलपुर. कार-बाइक वाले भूखे नहीं मर रहे, जो टैक्स दे सकते हैं,उन्हें देना ही होगा- केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस कन्नाथनम ने यह बेतुका बयान दिया है। नौकरशाह से नेता बने अल्फोंस ने कहा है कि हम उन पर टैक्स लगाने जा रहे हैं जो अदा कर सकते हैं। उनका यह बयान शनिवार को तब सामने आया जब उनसे पेट्रोल-डीजल के आए दिन बढ़ते दामों पर बात की गई। पेट्रोल 81 रु. प्रति लीटर के पार हो जाने पर मोदी के मंत्री ये बोल उन्हें महंगे पड़ सकते हैं क्योंकि इस मुद्दे पर जनता आक्रोशित हो रही है। मंत्री भले ही पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाला पैसा गरीबों के कल्याण के लिए निवेश करने की बात करें पर आमजन को उनका यह तर्क गले नहीं उतर रहा है। पैट्रोलियम पदार्थों के बारे में पत्रिका के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है। सर्वे के अनुसार महंगाई बढऩे का यह अहम कारण है जिससे विशेषकर गृहणियां त्रस्त हैं।

रोज दाम बदलने से परेशानी
पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बदलने के निर्णय से लोग खुश नहीं है। सर्वे में लोगों ने कहा कि रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बदलने से कोई लाभ नहीं हो रहा है।

ऐसे सामने आया सच

– प्रतिदिन डीजल के दाम तय करना उचित है?
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां ०० ०० ०० ००
नहीं ७७ १०० १०० १००
पता नहीं २३ ०० १०० १००

– क्या रोज दाम बढऩे से महंगाई भी धीरे-धीरे बढ़ रही है?
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां ७३ ६८ ८८ ७१
नहीं १२ ३१ १० १८
पता नहीं १५ ११ ०२ ११


– इसके पीछे सरकार की यह मंशा तो नहीं कि रोजाना दाम बढ़ाने से विरोध नहीं होगा
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां ६२ ४२ ५६ ६२
नहीं ०६ २६ २९ ०८
पता नहीं ३१ ३२ ४० ४३

– आपको लगता है कि सरकार के इस फैसले पर विपक्ष एकजुट है या नहीं है?
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां ६७ १० ०३ ०१
नहीं ११ ७८ ८८ ९१
पता नहीं ०२ २२ ०९ ०८

– राज्य सरकार ने अतिरिक्त कर लगाया, जबकि क्रूड ऑयल सस्ता है, एेसा नहीं लग रहा कि सरकार
इसी से चल रही है?
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां १८ ४० ५१ ४३
नहीं ४३ ४८ ११ ४९
पता नहीं ९३ २२ ३८ ०८

– क्या चुनाव में बढ़े हुए गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम मुद्दा हो सकते हैं
गृहणी छात्र नौकरीपेशा व्यवसायी
हां ८२ ७३ ९१ ८६
नहीं ०३ ०३ ०० ०२
पता नहीं १५ २४ ०९ १८
जबलपुर में पैट्रोल-डीजल के दाम
१० जुलाई- पेट्रोल ७०.५६ रु., डीजल ६१.२० रु.
१० अगस्त-पेट्रोल ७३.७८ रु., डीजल ६३.६८ रु.
१० सितंबर- पेट्रोल ७६.६६ रु., डीजल ६४.९० रु.


ऐसे किया सर्वे-
पत्रिका टीम ने गृहणी, छात्र, नौकरीपेशा और व्यवसायी प्रत्येक समूह में १००-१०० लोगों से बातचीत कर सवाल पूछे। इसके आधार पर सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है।

Home / Jabalpur / alphons kannanthanam के बयान से बिफराए लोग, ऐसे उजागर हुआ आमजनों का आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो