scriptक्विक रिस्पांस व्हीकल व स्पॉट फाइन से बन सकते हैं स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल | Quick reaction vehicles and spot fines reaching the top of the Swachh | Patrika News
जबलपुर

क्विक रिस्पांस व्हीकल व स्पॉट फाइन से बन सकते हैं स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल

क्विक रिस्पांस व्हीकल व स्पॉट फाइन से बन सकते हैं स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल

जबलपुरJan 16, 2024 / 02:49 pm

Lalit kostha

Swachh rating

Swachh rating

जबलपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने उपकरण बढ़ाए जा रहे हैं। सफाई की निगरानी को हाईटेक करने जतन हो रहे हैं। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सफाई में लगे वाहनों पर नजर रखी जा रही है। निगम के अधिकारियों से लेकर मैदानी स्तर पर निगरानी प्रमुखों को वायरलेस सेट से आपस में जोड़ा जा रहा है लेकिन आने वाले साल में स्वच्छ रैंकिंग उच्च स्थान पाने के लिए काफी नहीं होंगे। जानकारों को कहना है कि जन जागरुकता, क्विक रेस्पांस वीकल, टोल फ्री नंबर और स्पॉट फाइन जैसी पहल आवश्यक होंगी।

स्वच्छता मॉनीटरिंग को हाईटेक कर जमीनी खामियां करनी होंगी दूर

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ri1sm

इनमें सुधार जरूरी

खाली प्लाट अभी भी बने हुए हैं कचराघर
निर्माण साइट से निकले मलबा की शहर के सार्वजनिक स्थलों पर डम्पिंग
जिन स्थानों को कचरा मुक्त किया फिर से वहां डम्पिंग शुरू
धूल मुक्त नहीं हो पा रहा है शहर, निर्माण साइट में पानी का नियमित छिड़काव नहीं
कचरा, सिल्ट से बजबजा रहे ज्यादातर नाले-नाले
शहर के बीचोंबीच सीवर टैंक बने हैं कई तालाब
उजड़े नजर आ रहे हैं कई उद्यान

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ri1sj

स्वच्छता में शहर संवारने के लिए किए ये खर्च

वर्ष (2019-20 व 2021-2022)
● 3.37 करोड़ से 4 स्वीपिंग मशीन खरीदी
● 3.68 करोड़ से हाई प्रेशर जेटिंग कम सक्शन मशीन खरीदी
● 02 करोड से 11 मिनी जेट वाटर स्प्रेयिंग मशीन खरीदी
● 9.15 करोड़ से 15 गार्बेज कॉम्पेक्टर मशीन खरीदी
● 36.05 करोड़ सड़क, फुटपाथ, नाली निर्माण पर खर्च
● 0.98 लाख से कठौंदा में एनिमल एलपीजी इन्सिनेरटर प्लांट स्थापित

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ri1sh

टूल किट के अनुसार नहीं हो रहे ये काम

वर्ष 2022-23 में खर्च

● 0.3 करोड़ एमिशन इन्वेंटरी स्टडी कार्य
● 01 करोड़ सड़कों पर फुटपाथ निमाज़्ण
● 02 करोड़ नियमित कचरा एकत्रित करने व निपटारे पर खचज़्
● 02 करोड़ सड़कों की सफई व सिल्ट हटाने पर खर्च
● 1.20 करोड़ चौराहों के विकास व सौंदयीज़्करण फव्वारा लगाने पर खचज़्
● 0.2 करोड़ जागरूकता पर खर्च


स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार नगर की परफॉरमेंस पहले से बेहतर हुई है, लेकिन अभी भी जो कमियां हैं उन्हें दूर करेंगे। इंदौर, सूरत, भोपाल समेत जो भी शहर स्वच्छता में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके भी नवाचारों का अनुकरण करेंगे। जिससे की जबलपुर को स्वच्छता में अव्वल बनाया जा सके।
– भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Hindi News/ Jabalpur / क्विक रिस्पांस व्हीकल व स्पॉट फाइन से बन सकते हैं स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो