25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain: हो जाओ तैयार… खुलने वाले हैं बरगी डैम के गेट, दिखेगा खूबसूरत नजारा

IMD Rainfall: जबलपुर के बरगी डैम के गेट खुलने वाले हैं, जल्द ही आपको खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा...

2 min read
Google source verification
More than 90 percent water filled in 86 major dams of MP

More than 90 percent water filled in 86 major dams of MP

जबलपुर शहर (jabalpur city) के लोगों को बरगी डैम खुलने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मंडला, डिंडोरी में हो रही लगातार बारिश के चलते डैम का जलस्तर 417 मीटर से ज्यादा हो गया है, जिससे डैम 56 प्रतिशत तक भर गया है। सूचना के अनुसार अगले एक दो दिन में डैम के गेट खोले जा सकते हैं। नर्मदा नदी (narmada river) के निचले इलाकों में अलर्ट (alert) भी जारी कर दिया है। गौरीघाट, भेड़ाघाट तिलवाराघाट से पास लोगों को जाने से मना किया गया है।

20.93 इंच है वर्षा का आंकड़ा

बारिश के नाम पर फुहार मौसम हुआ सुहाना

शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे। लेकिन, बरसे नहीं। सिर्फ कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का एक तगड़ा सिस्टम बन रहा है। इससे शनिवार को सम्भाग के जिलों सहित पूर्वी मप्र में जोरदार बारिश के आसार हैं।

शुक्रवार को हवा में ठंडक महसूस हुई। हालांकि, दिन भर में जबलपुर में महज 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस सीजन में वर्षा का आंकड़ा 533 मिमी (20.93 इंच) पर स्थिर है। अधिकतम तापमान शुक्रवार को 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य था।

कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ श्री गंगानगर, रोहतक, दिल्ली, आगरा, सीधी, डाल्टन गंज, आसनसोल से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक विस्तृत है। बांग्लादेश पर चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव में उत्तरी बंगाल की खाड़ी, बांग्ला देश के तटीय क्षेत्रों और गंगयीय पश्चिम बंगाल पर निम्न दाब क्षेत्र बन गया है। इसके चलते आगामी 24 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात और झंझावात के साथ भारी वर्षा होने की सम्भावना है।

बरगी बांध में पानी की आवक कम

बरगी बांध 56 प्रतिशत तक भर चुका है। इसका जल स्तर अभी 417.25 मीटर है, जो अगले दो दिन में दो मीटर बढ़ सकता है, ऐसी स्थिति में इसके गेट खोले जा सकते हैं। जबलपुर सहित डाउन स्ट्रीम के जिलों नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन को इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया गया है। बरगी डैम कंट्रोल रूम के अनुसार डैम में अभी 24 घंटे के भीतर 35 से 40 सेंटीमीटर पानी आ रहा है। डैम के कैचमेंट एरिया में एक- दो दिन पहले जोरदार बारिश हो रही थी। लेकिन, इसमें कमी आई है। डैम की कुल क्षमता 422.75 मीटर है।