scriptरेल यात्री ध्यान दें: कटनी-सिंगरौली के बीच रेल लाइन दोहरीकरण जल्द होगा पूरा, दौड़ेंगी ट्रेनें | Rail line doubling between Katni-Singrauli will be completed soon | Patrika News
जबलपुर

रेल यात्री ध्यान दें: कटनी-सिंगरौली के बीच रेल लाइन दोहरीकरण जल्द होगा पूरा, दौड़ेंगी ट्रेनें

रेल यात्री ध्यान दें: कटनी-सिंगरौली के बीच रेल लाइन दोहरीकरण जल्द होगा पूरा, दौड़ेंगी ट्रेनें

जबलपुरJul 08, 2021 / 11:14 am

Lalit kostha

Rail line doubling

Rail line doubling

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल में स्टेशनों की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए बुधवार को महाप्रबंधक को लेकर विशेष ट्रेन जबलपुर से सिंगरौली के बीच दौड़ी। जीएम ने रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। रेलमार्ग पर स्थित स्टेशनों में व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक का फोकस कटनी-सिंगरौली के बीच रेल पथ दोहरीकरण के कार्यों पर रहा। निर्माणाधीन रेल पथ और पुल-पुलिया के पास ट्रेन रुकवाकर गुणवत्ता का जायजा लिया। इलेक्ट्रीफिकेशन की स्थिति देखी। निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा। रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य समय पर सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

जबलपुर-सिंगरौली रेल पथ का जीएम ने किया विंडो निरीक्षण

महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान बरगवां स्टेशन पर गुड्स लोडिंग प्लेटफॉर्म का काम शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। यहां से कोयला लोडिंग को बढ़ावा देने की योजना है। जीएम ने सिंगरौली से गोरबी वाय कनेक्शन साइटिंग जोडऩे के कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया। डुबरिकला-जोबा रेल खंड पर चल रहे आइबीएस के कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को इस सेक्शन में ऑटो ब्लॉक सिग्नल लगाने के प्रस्ताव पर विचार करने का सुझाव दिया। कटनी-सिंगरौली रेलखंड में ट्रेनोंं का स्टेरॉलिंग रोकने के लिए मल्टीपल लोको चलाने के कहा।

कटनी-सिंगरौली रेल पथ दोहरीकरण योजना
257 किमी है रेलखंड की कुल लम्बाई
1763 करोड़ रुपए है योजना की लागत

48 किमी का ट्रैक तैयार
मझोली-गोंडावली 15 किमी,
कटंगीखुर्द-सल्हाना 18 किमी
गोंडावली-महदेईया 07 किमी
कटंगी खुर्द-न्यू कटनी जंक्शन 08 किमी

62 किमी ट्रैक इस वर्ष होना है तैयार
महदेईया-सिंगरौली 6 किमी
मझौली-देवराग्राम 8 किमी
सल्हाना-पिपरियाकला-खन्नाबंजारी 21 किमी
गजराबहरा-सराईग्राम 10 किमी
मड़वासग्राम-निवासरोड़ 17 किमी

Home / Jabalpur / रेल यात्री ध्यान दें: कटनी-सिंगरौली के बीच रेल लाइन दोहरीकरण जल्द होगा पूरा, दौड़ेंगी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो