scriptRailway चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो, यह न तो हमारा नारा है न ही सिद्धांत | Railway, Workers' Conference of BRMS | Patrika News
जबलपुर

Railway चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो, यह न तो हमारा नारा है न ही सिद्धांत

पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन

जबलपुरSep 25, 2019 / 07:35 pm

virendra rajak

Workers' Conference

Workers’ Conference

जबलपुर, चाहे जो मजबूरी हो, मांग हमारी पूरी हो, यह न तो हमारा नारा है न ही सिद्धांत। भारतीय रेल मजदूर संघ अलग प्रकार का ट्रेड यूनियन है, यहां राष्ट्र, रेल और मजदूर हितों का चिंतन प्रमुख है। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। यह बात बुधवार को पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन में संघ के सहायक महामंत्री मंगेश देशपांडे ने कहीं। वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंट विधायक अशोक रोहाणी द्वारा भारत माता व भगवान विश्वकर्मा समेत संघ के संस्थापक दंत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्रमिक गीत के बाद संघ के महामंत्री जेपी शुक्ला ने अतिथियों का परिचय कराया।
मुख्य वक्ता देशपांडे ने कहा कि संघ द्वारा की गई किसी भी हड़ताल या धरने में राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान नही हुआ। यह हमारे संगठन का गौरवशाली इतिहास है। भारतीय मजदूर संघ ने दो वर्ष पूर्व सरकार के खिलाफ पांच लाख लोगों के साथ प्रदर्शन किया जिसका प्रभाव आज देखने मिल रहा है। रेल पर भी कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने के लिये प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि रेल के निजीकरण और निगमीकरण को रोकना हमारी प्राथमिकता है। विधायक रोहाणी ने कहा कि वे रेल कर्मचारियों की सहायता के लिये सदैव तत्पर हैं।
सम्मेलन को PMRKP के अध्यक्ष बी आर सिंह, महामंत्री जे पी शुक्ला, BMS के जिला अध्यक्ष रामाराव मगरधे, अल्पना जैन, मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार, सचिव डी पी श्रीवास्तव, संगठन मंत्री धीरज अग्रवाल, सहायक महामंत्री वसंत गोरे, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ,जलज गुप्ता, उमेश शर्मा आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में पुष्पेंद्र त्रिपाठी,पुष्पा द्विवेदी,अनिता राजपूत,साधना राय,ह्रदयेश शुक्ला, के के दुबे,अनमोल भोंसले, रविशंकर विश्वकर्मा, गोविंद सिंह, राजेश मीना, गिरीश बनकर, अमरेश कुमार,राजेश सिंगारे,आई एस चतुर्वेदी,राजेश सिंह, अब्बास, राजेश पटेल, प्रमोद साहू, संजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन धीरज अग्रवाल और आभार प्रदर्शन वसन्त गोरे ने किया।

Home / Jabalpur / Railway चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो, यह न तो हमारा नारा है न ही सिद्धांत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो