scriptमप्र में कोरोना टीका लगवाने वालों ने बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीका | record corona vaccination in mp, 116 percent of the target Covid-19 | Patrika News
जबलपुर

मप्र में कोरोना टीका लगवाने वालों ने बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीका

बुधवार को लक्ष्य का 116 प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन
 

जबलपुरJun 17, 2021 / 01:49 pm

Lalit kostha

delhi_covid_vaccination.png

Vaccine stock left for only two days in Delhi, Over 60 lakh people have been vaccinated so far

जबलपुर। जिले में कोरोना टीकाकरण गति पकड़ रहा है। बुधवार को 29 हजार 32 व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आए। यह अभी तक जिले में एक दिन में टीका लगाने वाले व्यक्तियों की सबसे ज्यादा संख्या है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ़ी है। बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीका लगवाने के लिए जगह-जगह कतार रही। लोगों के उत्साह से बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य भी पीछे छूट गया। जिले में 25 हजार व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन शाम तक लक्ष्य से 116 प्रतिशत टीकाकरण के साथ नया रेकॉर्ड बन गया।

शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

बुधवार को टीकाकरण…
आयु वर्ग : सत्र : लक्ष्य : टीके लगे
18-44 वर्ष : 127 : 20200 : 22425
45 प्लस के : 35 : 4800 : 6607
कुल : 162 : 25000 : 29032

जिले में अभी तक…
– 8 लाख 32 हजार 856 कुल डोज लगी है
– 7 लाख 385 व्यक्तियों को इसमें फस्र्ट डोज
– 1 लाख 32 हजार 471 को इसमें सेकेंड डोज

 

vaccination_08.jpg

कुंडम में सबसे कम, बरगी/बरेला में सबसे ज्यादा उत्साह
ब्लॉक : टीकाकरण का प्रतिशत
बरगी/बरेला : 139 प्रतिशत
पनागर : 127 प्रतिशत
पाटन : 122 प्रतिशत
सिहोरा : 107 प्रतिशत
मझौली : 106 प्रतिशत
शहपुरा : 97 प्रतिशत
कुंडम : 96 प्रतिशत
जबलपुर : 117 प्रतिशत
औसत : 116 प्रतिशत
नोट: 16 जून को कोरोना टीकाकरण की स्थिति अनुसार

आज कोवैक्सीन की सेकेंड डोज के लिए विशेष सत्र
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दाहिया के अनुसार गुरुवार को जिले में कोवैक्सीन की पहली डोज लगा चुके व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है।

Home / Jabalpur / मप्र में कोरोना टीका लगवाने वालों ने बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो