scriptसारनी यूनिट ने 200 दिन बिजली उत्पादन कर बनाया नया रिकार्ड | Sarni unit created a new record by producing 200 days of electricity | Patrika News
जबलपुर

सारनी यूनिट ने 200 दिन बिजली उत्पादन कर बनाया नया रिकार्ड

सतपुड़ा थर्मल प्लांट में 250 मेगावॉट की स्थापित यूनिट, यूनिट 11 ने सर्वाधिक दिनों तक बिना रुके किया उत्पादन
 

जबलपुरMay 20, 2022 / 11:09 pm

Mayank Kumar Sahu

photo_2022-05-19_18-02-22_1.jpg

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी एक बिजली यूनिट ने एक बार फिर से बिना ब्रेक लिए लगातार चलने और बिजली उत्पादन करने में नया रिकार्ड बनाया है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 11 ने यह काम किया है। विपरीत परिस्थितियों के बीच अब तक 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने में सफल रही है।

यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक लगातार बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट में कोई भी रुकावट नहीं आई। रोजाना आवश्यकतानुसार बिजली का उत्पादन किया। इस दौरान यूनिट का प्लांट पीएएफ 100.71 प्रतिशत, पीएलएफ 91.9 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट व विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।

संजय गांधी ताप विद्युत गृह में भी निर्बाध बिजली उत्पादन

इसी तरह संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 4 ने भी विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 100 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया। यह यूनिट 8 फरवरी से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। ावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 250-250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 व 11, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक चार 100 या 200 दिन से अधिक तक लगातार विपरीत परिस्थितियों के बीच विद्युत उत्पादन कर रही हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक ने ताप विद्युत गृह प्रबंधन को बधाई दी।

Hindi News/ Jabalpur / सारनी यूनिट ने 200 दिन बिजली उत्पादन कर बनाया नया रिकार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो