scriptकृषि विवि सेमिनार में लगे भारत माता के नारे | Slogan of Bharat Mata engaged in agricultural university seminar | Patrika News
जबलपुर

कृषि विवि सेमिनार में लगे भारत माता के नारे

हार्टीकल्चर पर आयोजित किया गया था राष्ट्रीय सेमिनार, पुलवामा हमले का बदला लेने की खबर वायरल होते ही बदल गया माहौल, महापौर ने कहा शहीदों की शहादत का बदला शुरू हो गया

जबलपुरFeb 27, 2019 / 12:23 pm

Mayank Kumar Sahu

Slogan of Bharat Mata engaged in agricultural university seminar

Slogan of Bharat Mata engaged in agricultural university seminar

जबलपुर।

राष्ट्रीय सेमिनार का नजारा अचानक बदल गया। सेमिनार हॉल में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गुंजाए मान होने लगा। सेमिनार में आए विशेषज्ञ भारतीय सेना के अदम साहस को सैल्यूट करते हुए नजर आए। यह नजारा कृषि विश्वविद्यालय में दिखाई दिया। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हार्टिकल्चर विषय पर विवि एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार के दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर पुलवामा की घटना का बदला लिए जाने की खबर मिलते ही मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के दौरान भारत माता के जयकारों, वंदे मातरम से हाल को देशभक्ति माहौल में तब्दील कर दिया। महापौर स्वाती गोडबोले ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयकारे बुलन्द करते हुये कहा हमारे टुकडों पर पलने वाला पकिस्तान हमें आंखे दिखा रहा है। आज के हमले से शहीदों की शहादत का बदला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खेती को लाभ का धंधा बनाने के स्वप्न को साकार करने में कृषि वैज्ञानिक व युवा महती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। विशेष अतिथि विधायक अशोक रोहाणी ने फसलों में कीटनाशकों के अन्धाधुंध प्रयोग को मानव जीवन के लिये घातक बताया। समारोह के अध्यक्ष कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन न कहा कि हमारे पूर्वज आदम और हव्वा ने ज्ञानर्वद्धक सेव खाकर और तन पर अंजीर की पत्ती के वस्त्र पहनकर हॉर्टीकल्चर की शुरूआत की। आज भारत हॉर्टीकल्चर में अग्रणी और पूर्ण विकसित राष्ट्र है। देष में हम 305 लाख मिलियन टन फल, फूल, सब्जी और मसालों का उत्पादन करते हैं।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पीके मिश्रा, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. ओम गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आरएम साहू , संचालक शिक्षण डॉ. एस.डी. उपाध्याय, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. शरद तिवारी, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. आरके नेमा, आदि उपस्थित थे।

Home / Jabalpur / कृषि विवि सेमिनार में लगे भारत माता के नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो