scriptसरकार इन लोगों को देगी 10-10 हजार रुपए, ये लोग होंगे पैसा पाने के पात्र | street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees | Patrika News
जबलपुर

सरकार इन लोगों को देगी 10-10 हजार रुपए, ये लोग होंगे पैसा पाने के पात्र

सरकार इन लोगों को देगी 10-10 हजार रुपए, ये लोग होंगे पैसा पाने के पात्र
 

जबलपुरJul 01, 2021 / 03:11 pm

Lalit kostha

street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees

street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees

जबलपुर। कोरोना कफ्र्यू के कारण ठप हुए व्यापार को स्ट्रीट वेंडर फिर संभाल सकेंगे। सडक़ों के किनारे धंधा करने वाले इन स्ट्रीट वेंडर को इस साल भी प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस साल जिले को 20 हजार 163 का लक्ष्य मिला है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले आधा है। अब नगर निगम एवं नगर परिषदों के माध्यम से आवेदन स्वीकृत होंगे। फिर संबंधित क्षेत्र का बैंक हितग्राही को ऋण प्रदान करेगा।

पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना
जिले को मिला इस साल आधा लक्ष्य, 20 हजार को मिला ऋण
स्ट्रीट वेंडर फिर कर सकेंगे व्यापार, मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

कोरोना के कारण छोटे स्तर पर धंधा करने वाले दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ। लगभग दो महीने कारोबार नहीं चलने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई है। कई ऐसे हैं जिनके पास पुन: उसी धंधे को शुरू करने के लिए राशि नहीं है। सडक़ किनारे धंधा करने वाले ऐसेे व्यापारियों को इस योजना के जरिए 10 हजार रुपए का ऋण मिलेगा। इसके लिए उन्हेंं एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन करना होता है। वह आवेदन बैंक जाता है। यह प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो गई है।

 

street vendor

ईमानदारी से जमा किया तो मिलेगा दोगुना
इस योजना की खासियत यह है कि जिन वेंडर ने यह ऋण लिया है, यदि उसने बैंकों को एक साल के भीतर समान किस्तों में इसे चुका दिया तो अगले वर्ष दोगुना ऋण हासिल किया जा सकता है। इसके अगले साल इससे ज्यादा ब्याज मुक्त राशि प्राप्त हो सकेगी। ऐसे में यह वेंडर अपने धंधे को पुन: स्थापित कर सकते हैं। इस योजना में सडक़ किनारे धंधा करने वाले सभी छोटे वेंडर्स लाभ उठा सकते हैं। इसमें सब्जी, फल, मैकेनिक, चाय-पान विक्रेता आदि शामिल हैं।

पिछले साल था 42 हजार लक्ष्य
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर (स्व-निधी) योजना के तहत पिछले साल जिले को लगभग 42 हजार प्रकरणों का लक्ष्य मिला था। इनमें से बैंकों ने लगभग 25 हजार हितग्राहियों को प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की थी। इस साल यह आधा कर दिया गया है। सभी नगरीय निकायों को मिलाकर यह 20 हजार 163 है। इसमें सर्वाधिक लक्ष्य नगर निगम जबलपुर को मिला है। यह 14 हजार 473 है। वही सबसे कम 137 लक्ष्य नगर परिषद भेड़ाघाट का है।

प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर (स्व-निधी) योजना के अंतर्गत निकायवार लक्ष्य हासिल हो गए हैं। इस वर्ष 20 हजार 163 हितग्राही योजना का लाभ उठा सकते हैं। पिछली बार करीब 25 हजार हितग्राहियों को इसका लाभ मिला था।
– दिनेश त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण

Home / Jabalpur / सरकार इन लोगों को देगी 10-10 हजार रुपए, ये लोग होंगे पैसा पाने के पात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो